ठंडे पानी की छबील लगाई

ठंडे पानी की छबील लगाई
ज्वालामुखी, 22 मई  (विजयेन्दर शर्मा ) । नागनी माता मंदिर में सालाना मेला के दौरान हर साल खुंडिया पालमपुर रोड पर अजय चौधरी के परिवार की ओर से मीठे पानी की छबील लगाई जाती हे। जिससे तपती गर्मी में राहगिरों को खासी राहत मिलती है। उन्होंने आज  मीठा शरबत पिलाया और तरबूज भी लोगों को बांटे।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने