धर्मशाला 15 जून। ( विजयेन्दर शर्मा ) । । हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल जी की अध्यक्षता में धौलाधार परिसर-एक के परिसर हाल में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने विवि के दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। वहीं उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय की ओर से 75 आजादी के महोत्सव पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए शिक्षा मंत्रालय को दिए गए चार प्रतिष्ठित स्थानों में से एक स्थान कांगड़ा का किला भी शामिल है। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय को पीपीटी के रूप में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजन और समन्वय के लिए नोडल एजेंसी की जिम्मेदारी सौंपी है। 21 जून को कांगड़ा का किला में होने वाले इस आयोजन की अध्यक्षता केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी करेंगे। बैठक के दौरान कुलपति महोदय ने आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा की।