305 लाख से चौकी तथा क्यारवां पंचायतों के 14 गांवों को पहुंचाया पेयजल : विपिन सिंह परमार

305 लाख से चौकी तथा क्यारवां पंचायतों के 14 गांवों को पहुंचाया पेयजल : विपिन सिंह परमार* 

 *9 करोड़ से सुलाह की 10 पंचायतों में होगा जल संरक्षण पर कार्य* 

पालमपुर, 27 जून :( विजयेन्दर शर्मा )   । - विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने सुलाह निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत क्यारवां में 3 करोड़ 28 लाख की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण किये।
      उन्होंने  3 करोड़ 5 लाख से जल जीवन मिशन में निर्मित पेयजल योजना चौकी-जोणा-क्यारवां, 6 लाख से निर्मित आंगनवाड़ी केंद्र भटका, साढ़े 3 लाख से लड़ाणी से मोक्ष धाम सम्पर्क सड़क, गांव खरैना के लिए 4 लाख से अम्बुलैंस सड़क, अढ़ाई लाख से बनीं जलाधारी चौक वर्षाशालिका, 3 लाख से बनीं क्यारवां से बाग सम्पर्क सड़क तथा 4 लाख से क्यारवां सरूट से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्यारवां सम्पर्क सड़क का लोकार्पण किया।
    क्यारवां के रिड़ी में आयोजित जनसभा में विधान सभा अध्यक्ष ने लाभार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुलाह हलके में  पेयजल की समस्या सबसे अधिक इसी क्षेत्र में रहती थी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व कोट-बल्ह पेयजल योजना का निर्माण कर क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध करवाया जाता था। उन्होंने कहा कि  इस क्षेत्र के लिये 305 लाख की योजना तैयार कर पेयजल की समस्या को जड़ से खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना से चौकी और क्यारवां पंचायतों के भटका, चौड़ी दा लाहड़, गंगोटी, खरियाना, क्यारा, राख, भाटी, बुलनवा, कलूणा, लाहड़ छलैना, परमार नगर, सिंबलपट्ट, स्वाड, उपरलनवा गांव के 2640 लोग लाभान्वित होंगे।

 *इन 10 पंचायतों में लागू होगी प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना* 

     विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने क्यारवां से सुलाह हलके के लिये प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना चरण-2 का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस योजना में सुलाह हलके को 10 पंचायतों  चौकी, क्यारवां, बलोटा, बच्छवाई, मालनू, छैनछड़ी, गदियाड़ा, चंबी, भदरोल और कहानफट पंचायतों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में  पुराने जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार, जल संरक्षण के कार्य, प्राकृतिक स्त्रोतों का प्रबंधन, पौधरोपण कार्य और नर्सरी इत्यादि के कार्यों के लिये  लगभग 9 
करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि क्यारवां पंचायत  में भी इस योजना में 96 लाख रुपये व्यय करने का प्रावधान किया गया है।

 *जलाधारी मन्दिर तक बनेगा कंकरीट सड़क मार्ग* 

     परमार ने कहा कि  जलाधारी मन्दिर तक सड़क को कंक्रीट सड़क बनाया जाएगा। उन्होंने अलसा गांव तक बस आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने क्यारवां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पशु चिकित्सक भी भविष्य में उपलब्ध करवाने  और पंचायत की सभी मांगों को भी चरणबद्ध पूरा करने का आश्वासन दिया।

 *परमार ने 4 लाख 88 हजार रुपये की बांटी राहत* 

  इससे पहले विधान सभा अध्यक्ष का लोगों ने क्यारवां पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस अवसर विधान सभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री राहत कोष और ऐच्छिक निधि  से 49 लाभार्थियों को 4 लाख 88 हजार रुपये की सहायता भी वितरित की।
     विधान सभा अध्यक्ष  इसके बाद ग्राम पंचायत बलोटा के लाहडू में जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में बलोटा की 8 महिला मंडल सदस्यों ने भाग लिया।
      कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा, प्रधान क्यारवां शारदा देवी, उपप्रधान जगजीत सिंह, प्रताप पठानिया, ओंकार सिंह, मोनी राम, उपाध्यक्ष बीडीसी राजेश मेहता, प्रधान बलोटा सीमा कुमारी, उपप्रधान अश्वनी, प्रधान नौरा विकास धीमान, बीना राणा, डॉ पीसी राणा, अनिरुद्ध चोपड़ा, सुषमा राणा, एसडीएम धीरा डॉ आशीष शर्मा, अधिशाषी अभियंता अनिल पूरी, एसडीओ अनूप सूद, बीडीओ सिकंदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने