70 साल की उम्र में रोजाना तीन घंटे में 55 योगा आसन की कसरत ,यही दिनचर्या है विधायक रमेश धवाला की

70 साल की उम्र में रोजाना तीन घंटे में 55 योगा आसन की कसरत ,यही दिनचर्या है विधायक रमेश धवाला की

ज्वालामुखी 14  जून। ( विजयेन्दर शर्मा ) ।    गर्मी हो बरसात ज्वालामुखी के नेकेड खड्ड के किनारे रोजाना योग के विभिन्न आसन करता एक शख्स आपको दिखाई देता है। 70 साल की उम्र में यह जज्बा देख कर हर कोई दंग रह जाता है।  यह शख्स कोई ओर नहीं, प्रदेश योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला  हैं।
जिला कांगड़ा में देहरा ज्वालामुखी सड़क मार्ग पर  रैंटा की ओर जाने वाली सड़क के किनारे नेकेड खड्ड पर जल शक्ति विभाग के बने पंप हाउस में धवाला की योग की क्लास लगती है, जिसमें धवाला 55 योग के आसन रोजाना करते हैं। सुबह छह बजे यहां आने के बाद धवाला नौ बजे अपने घर वापिस जाते हैं। तीन घंटे यहां धवाला योगा ही करते हैं। और इस दौरान न केवल स्नान करते हैं, बल्कि अपने हल्के के लोगों की समस्याओं का निपटारा भी करते हैं। पिछले कई सालों से यह सिलसिला जारी है। इससे पहले धवाला हिमाचल सरकार में जल शक्ति और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भी रहे, लेकिन धवाला ने अपने आपको उस दौरान भी नहीं बदला।  यह सादगी धवाला की ताकत है। धवाला आम तौर पर सरकारी गैस्ट पर रुकना पसंद नहीं करते।  न ही घर के बाहर की रोटी खाते हैं।  
धवाला कहते हैं कि  इलाके के लोग ही मेरे परमात्मा हैं। और उन्हें खुश रखना मेरा धर्म है। वह बताते हैं कि निरोग रहने के लिये हर किसी को योग करना चाहिये।  प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी जी के प्रयासों से भारत का मान बढा और योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश नीति की कई उत्कृष्ट सफलताओं में से एक है। आज दुनिया के कोने-कोने में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। लोग बड़े जोश के साथ योग के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की कोशिशों का नतीजा है कि योग को दुनिया के अधिकतर देशों का भरपूर समर्थन मिल रहा है ।धवाला बताते हैं कि ,  मैंने आज तक कभी बुखार की या कोई दूसरी दवाई नहीं ली । सत्तर साल की उम्र में भी मैं हार नहीं मानता । यह योगा के कारण है। सब योगा करें ताकि आप स्वस्थ रहेंगे। धवाला अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी योग का प्रचार प्रसार करते हैं।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने