हिमाचल में लापता इजरायली पर्वतारोही मिला

हिमाचल में लापता  इजरायली  पर्वतारोही मिला 
शिमला  13  जून। ( विजयेन्दर शर्मा ) ।    अपने भारत भ्रमण पर आये एक इजरायली पर्वतारोही के हिमाचल प्रदेश में लापता होने का समाचार है। यह पर्वतारोही कुल्लू से लहौल स्पिती  की ओर हापंटा दर्रे से होकर पर्वतारोहण कर रहा था। लेकिन अचानक  बीती रात  को इसका संपर्क कट गया।  आपदा प्रबंधन के अधिकारियों को इस बारे में लहौल स्पिती के जिला इमरजेंसी ऑपरेशन केंद्र से जानकारी मिली कि दो ईजरायली पर्वतारोही  युवान कोहान और रैन हामटा पास को पार कर रहे थे, कि  बीच रास्ते में ही दोनों आपस में अलग हो गये। बीती रात युवान कोहान कोकसर पहुंच गये, लेकिन उनके साथी रैन अभी तक लापता है।  राज्य आपदा प्रबंधन के निदेशक सुदेश मोकटा ने बताया कि एक पुलिस टीम स्थानीय लोगों के साथ लापता पर्वतारोही की तलाश में रवाना कर दी गई है।  व इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया है।
 पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजे पुलिस चेक पोस्ट कोकसर पर सूचना मिली कि 2 इजरायली ट्रेकर्स: युवान कोहन और रॉन यारोन हम्पटा दर्रा पार कर रहे थे। जिसमें से 1 इजरायली ट्रेकर युवान कोहन कोकसर पहुंचे, और दूसरे  पर्वतारोही को सूचित किया कि रॉन छतरू के बेस कैंप में नहीं पहुंचा है। फंसे हुए  पर्वतारोही का पता लगाने और उसे बचाने के लिए आज सुबह स्थानीय लोगों के साथ एक पुलिस दल छतरू भेजा गया।
वह विदेशी जो गायब था अर्थात् मिस्टर रॉन यारोनो पासपोर्ट संख्या 31687765 वीजा संख्या 9003d8d0m राष्ट्रीयता इजराइल छतरू से 4 किमी दूर हम्पटा दर्रा ट्रेक की ओर पाया गया। वह स्वस्थ और अच्छे हास्य में पाया गया। वह कल रात अपने होम कैंप वापस लौटा था। आज उसे वापस पुलिस चौकी कोकसर लाया गया जहां उसे मनाली रेस्क्यू टीम को सौंप दिया गया।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने