कांगड़ा किले में आठवां योग दिवस मनाया जा रहा

धर्मशाला 20 जून( विजयेन्दर शर्मा )    । हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के प्रसिद्ध पुरातात्विक स्थान कांगड़ा किले में आठवां योग दिवस मनाया जा रहा है, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय नोडल आयोजन अभिकरण के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है। इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर माननीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार श्री धर्मेंद्र प्रधान जी मुख्य अतिथि रहेंगे l इसी कड़ी में 20 जून, 2022 को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के द्वारा योग दिवस पर पूर्व अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एवं अधिकारियों ने योग का पूर्वाभ्यास किया। योग व प्राणायाम सत्र का संचालन आर्ट ऑफ लिविंग के प्रतिनिधियों ने किया। केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल आज कांगड़ा किले पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि यह आठवां योग दिवस ऐतिहासिक होने वाला है जिसके लिए विश्वविद्यालय के अधिकारी, विद्यार्थी एवं कर्मचारी योग दिवस की सफलता हेतु अथक प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर विश्वजीत कुमार निदेशक उच्च शिक्षा, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, आंचल कटियार सूचना एवं प्रसारण सैल शिक्षा मंत्रालय, अविनाश चंद्र, मनीष पांडे, हरदीप सिंह, केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विशाल सूद, अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. प्रदीप कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एके महाजन, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुमन शर्मा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने