देहरा में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन

देहरा में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन
देहरा, 24  जून 
( विजयेन्दर शर्मा )   । देहरा में आज केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अक्षय सिंह डडवाल की अध्यक्षता में रोष मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया। रोष मार्च के बाद युवा कार्यकर्ताओं ने एकदिवसीय अनशन भी किया ताकि सरकार को अपनी आवाज गांधीवादी तरीके से सुना सके।
इससे पहले देहरा व आसपास के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता देहरा के हनुमान चौक पर जमा हुये व यहां पर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  हनुमान चौक से लेकर जुलूस की शक्ल में शहीद भुवनेश डोगरा स्टेडियम तक पैदल मार्च किया और उसके बाद वहां पर अनशन पर बैठे।
इस अवसर पर अक्षय सिंह डडवाल ने केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना की भी आलोचना की। व कहा कि इस योजना से सेना में भर्ती होने का सपना पाले नौजवान अपना सपना पूरा नहीं कर पायेंगे। आज ना केवल देहरा के बल्कि पूरे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर युवा आक्रोशित है और वह केंद्र सरकार के खिलाफ लामबंद हो रहा है। डडवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन पर वोट लिया था लेकिन अब 8 वर्षों के बाद नो रैंक नो पेंशन पर केंद्र सरकार पहुंचकर युवाओं के हितों पर कुठाराघात कर रही है।
इस प्रदर्शन के दौरान तमाम युवा जोश में नजर आए। शशांक जसवाल जोकि युवा हितों की लगातार समस्या उठाते हैं उन्होंने कहा कि इसको जिला स्तरीय राज्य स्तरीय और बाद में राष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाएंगे जब तक सरकार तुगलकी फरमान वापस नहीं लेगी। कार्यक्रम के दौरान प्रशांत ने कहा कि सरकार भारत को अन्य देशों से तुलना करना छोड़ कर भारत के युवाओं पर ध्यान दें और एमपी एमएलए पेंशन भी बंद होनी चाहिए। इस मौके पर अनिकेत पठानिया, विशाल शास्त्री, रितिक , अश्विनी प्रशांत ,सुमित कुमार आशीष , साहिल, विशाल राणा, मनु कुमार वह अन्य शामिल हुए। इस मौके पर हार के वरुण काचरा युवा प्रधान भी उपस्थित रहे।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने