अंडर 14 गर्ल्स में लॉरेट ग्लोबल स्कूल कथोग की सिया धीमान बनी चैंपियन*

अंडर 14 गर्ल्स में लॉरेट ग्लोबल स्कूल कथोग की सिया धीमान बनी चैंपियन

 धर्मशाला, 17 अगस्त।( विजयेन्दर शर्मा )   । अंडर 14 और ओपन केटेगरी में एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन लॉरेटे ग्लोबल स्कूल कथोग में ज्वाला क्लब द्वारा किया गया। अंडर 14 गर्ल्स वर्ग में लॉरेट ग्लोबल स्कूल कथोग की छात्रा सिया धीमान ने प्रथम, पंचरुखी की छात्रा कुशनी धीमान ने द्वितीय और लॉरेट ग्लोबल कथोग की छात्रा डॉयल रियाल्च ने तृतीय स्थान हासिल किया।अंडर 14 ओपन वर्ग में डी ए वी बडोली के छात्र नलिन शांडिल ने प्रथम,शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के छात्र आयुष्मान ठाकुर ने द्वितीय और पालमपुर के अंश अवस्थी ने तृतीय स्थान हासिल किया।सीनियर ओपन वर्ग में सुशांत शर्मा ने प्रथम,नितिन ने द्वितीय और डी ए वी के शौर्य बहल ने तृतीय स्थान हासिल किया।सीनियर गर्ल्स वर्ग आकाश इंस्टीट्यूट की छात्रा इत्ती शर्मा ने प्रथम ,रा ब मा पा बाल ज्वालामुखी की छात्रा अंशिका देवी ने द्वितीय और डी ए वी देहरा की छात्रा भव्या ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके इलावा लडको के वर्ग में यंगेस्ट प्लेयर का अवार्ड हर्ष अवस्थी,अंडर 8 में आयन जामवाल,अंडर 10 में अंश मेहरा और अंडर 12 में दिव्यांश धीमान को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया। बही लड़कियों के वर्ग में यंगेस्ट प्लेयर का अवार्ड अन्वेषा और अंडर 8 का शायना, अंडर 10 का अदितिऔर अंडर 12 का पारुल ठाकुर को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया।पूर्व जिला परिषद और समाजसेवी शाम दुलारी ने विजेताओं को इनाम बांटे उन्होंने कहा कि शतरंज खेलने से बच्चो का मानसिक विकास होता है और प्रत्येक को ये गेम खेलनी चाहिए। टूर्नामेंट का शुभारभ रिटायर्ड प्रवक्ता महिंदर धीमान ने किया था।ज्वाला क्लब के प्रधान रविंद्र शर्मा ने इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए टूर्नामेंट डारेक्टर डॉ अंकिता शर्मा का और लॉरेट ग्लोबल स्कूल स्टाफ का धन्यवाद किया इस टूर्नामेंट में प्रदेश से 122 खिलाड़ियों ने भाग लिया।सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर बधोली पंचायत के उप प्रधान नितिन कुमार,ज्वाला चैस क्लब के उप प्रधान संदीप रियालच,खजांची संदीप बहल, सह सचिव जीवन कुमार ,मुख्य सलाहकार परवीन शर्मा,चीफ आर्बिटर विकास धीमान उपस्थित रहे।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने