सुलाह के शिक्षण संस्थानों के भवनों पर व्यय हो रहे 34 करोड़ : परमार*

सुलाह के शिक्षण संस्थानों के भवनों पर व्यय हो रहे 34 करोड़ : परमार* 

 *विधान सभा अध्यक्ष ने डरोह में नवाजे होनहार* 

 *180 लाख का भवन छात्रों को समर्पित* 

पालमपुर, 6 अगस्त  ( विजयेन्दर शर्मा ) ।   छात्रों को गुणात्मक शिक्षा, सुगमता और घर के नजदीक उपलब्ध करवाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिक्षा के साथ-साथ स्कूलों के भवनों और अन्य शिक्षण सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
     यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डरोह के वार्षिकोत्सव में लोगों को संबोधित करते हुए दी।
 उन्होंने इस अवसर पर  1 करोड़ 80 लाख से निर्मित विद्यालय के अतिरिक्त भवन भी छात्रों को समर्पित किया।
     विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सुलाह निर्वाचन क्षेत्र में भी शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व पूर्व कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि छात्रों को घर के नजदीक गुणात्मक शिक्षा के अलावा तकनीकी एवं व्यसायिक शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बल्लाह परौर में 30 करोड़ से पॉलीटेक्निक भवन, रझूं में आईटीआई भवन पर 11 करोड़ , अक्षैणा में 60 करोड़ से फार्मेसी कॉलेज भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कौना के लिये भी आईटीआई स्वीकृत की गयी है।
   उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी संस्थान छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवा रहे हैं और सरकार  भी शिक्षण संस्थानों उच्च सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि अनुभवी अध्यापक बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को बैठने के बढ़िया भवन, साइंस ब्लॉक, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, मैदान, शौचालय इत्यादि उपलब्ध करवाने के लिये सुलाह हलके में शिक्षण संस्थानों के भवनों पर 34 करोड़ 15 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं।
    उन्होंने बच्चों को वार्षिक उत्सव एवं नयें भवन की बधाई  दी। उन्होंने कहा कि देश, आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि अपने अपने संस्थान में आज़ादी के महापर्व को एक महोत्सव के रूप में आयोजित करें। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष को स्वाधीनता दिलाने वाले महापुरुषों के बलिदान को याद कर श्रद्धासुमन  अर्पित करने के साथ छात्रों को इनके बारे जानकारी दें।
     उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डरोह को उत्कृष्ठ विद्यालय का दर्जा दिया गया है और विद्यालय के उत्थान के लिये 40 लाख रुपये सरकार ने जारी किये। उन्होंने इस अवसर पर मेधावी छात्रों और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ठ रहने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया।
  विधान सभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर 41 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष और ऐच्छिक निधि से चार लाख से अधिक राशि की सहायता वितरित की।
    
    कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, प्रधान डरोह पंकज चौधरी, उपप्रधान बिंटू भूरिया, पंचायत समिति अध्यक्ष कुसुम चौधरी, बीडीसी सदस्य राजीव शर्मा और कल्पना देवी, प्रधान बसकेहड़ भूपिंदर राणा, प्रधान देवी अशोक कटोच, रागिनी रुकवाल, आरएस राजपूत, अवतार राणा, मोनिका राणा, एसएमसी प्रधान मुकेश राणा, समाज सेविका भगवती देवी, नीलम राणा, दीपक नाग, रजनीश अत्री, अधिशाषी अभियंता मनीष सहगल, एसडीओ आनन्द कटोच, अश्वनी शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने