वणी-प्रागपुर वाया डांगरला मार्ग पर 5 करोड़ 31 लाख से बनेंगे दो पुल


वणी-प्रागपुर वाया डांगरला मार्ग पर 5 करोड़ 31 लाख से बनेंगे दो पुल
 प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ने को सर्वोच्च प्राथमिकता: विक्रम ठाकुर
  देहरा, 16 अगस्त।  ( विजयेन्दर शर्मा ) ।:- वणी-प्रागपुर वाया डंगराला मार्ग पर 5 करोड़ 31 लाख की लागत से दो पुलों का निर्माण किया जाएगा ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके। मंगलवार को उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने  वणी में दोनों पुलों के निर्माण की आधारशिला रखने के उपरांत कहा कि यह लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी जो आने वाले एक वर्ष में पूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि भूगौलिक परिस्थिति कठिन होने के कारण इन गांवों के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने कहा  कि इस सड़क के बनने से हजारों लोगों को लाभ प्राप्त होगा।
      विक्रम ठाकुर ने कहा कि सड़के हमारी जीवन रेखायें हैं और प्रत्येक गांव को वाहन योग्य सड़क मार्ग से जोड़ना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
     उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने बाद प्रदेश में वाहन योग्य सड़कों की लंबाई 40 हजार किलोमीटर से अधिक हो गयी है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में सडकों और पुलों के निर्माण पर 4373 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने 1060 किलोमीटर वाहन योग्य सड़को का निर्माण, 2065 किलोमीटर सड़कों को पक्का और 75 से अधिक पुलों का निर्माण किया गया है।
  उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि जसवां प्रागपुर विस क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। प्रशासनिक दृष्टि से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलें इस के लिए उपमंडलाधिकारी कार्यालय तथा विकास खंड अधिकारी कार्यालय खोले गए हैं। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करने के लिए जन संवाद कार्यक्रम भी आरंभ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम तथा योजनाएं क्रिर्यान्वित की जा रही हैं।
  इस अवसर पर पंचायत प्रधान बिंदु ठाकुर तथा उपप्रधान शमसेर ने पुलों की आधारशिला रखने पर मुख्यातिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने लोगों की समस्याओं को समाधान के लिए हमेशा तत्परता के साथ कार्य किया है। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा, रूपेंद्र डैनी, बीडीसी सदस्य अजय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

--

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने