महिला अग्निवीर के लिये 7 सिंतबर तक करें पंजीकरण*


महिला अग्निवीर के लिये 7 सिंतबर तक करें पंजीकरण*
पालमपुर  ,10   अगस्त  ( विजयेन्दर शर्मा ) ।  
भारतीय सेना में अग्निवीर योजना में युवतियों के लिए भर्ती 7 से 11 नवंबर 2022 तक अंबाला में आयोजित की जा रही है। निदेशक सेना भर्ती पालमपुर , कर्नल राजीव रंजन ने बताया कि प्रदेश की युवतियों को भारतीय सेना में अग्निवीर (महिला) भर्ती होने के लिये ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 9 अगस्त से 7 सितंबर 2022 जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि भर्ती अम्बाला के खारगा स्टेडियम में 7 से 11 नवंबर 2022 तक होगी और इसमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ की युवतियां भाग ले सकेंगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवतियां www. joinindianarmy.nic.in पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड 5 अक्टूबर के बाद इंडियन आर्मी की वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकेंगे।
इस भर्ती में प्रदेश के सभी जिलों की महिला अभ्यर्थी जो दसवीं उतीर्ण हों और इनकी आयु साढ़े 17 से 23 वर्ष हो, भाग ले सकते हैं। महिला अभ्यर्थी की लंबाई 163 सेंटीमीटर होनी चाहिये। शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1600 मीटर दौड़, दस फ़ीट लंबी कूद, 5 फ़ीट ऊंची कूद की बाधा पार करनी होगी। इसके उपरांत मेडिकल और लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा पास करने वाली महिला अभ्यर्थी अग्निवीर के रूप में चार वर्ष के लिये भर्ती होंगी।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने