वोटर पहचान पत्र बनाने के लिए अभियान होगा आरंभ: एडीसी

            
 
         वोटर पहचान पत्र बनाने के लिए अभियान होगा आरंभ: एडीसी
            जिला के पात्र युवाओं पर रहेगा विशेष फोक्स
   
     धर्मशाला, 17 अगस्त ( विजयेन्दर शर्मा )   ।   स्वीप के तहत कांगड़ा जिला में वोटर जागरूकता अभियान आरंभ किया जा रहा है इसमें 18 वर्ष के सभी मतदाताओं के वोटर पहचान पत्र बनाना सुनिश्चित किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौढ़ ने बुधवार को एनआईसी के सभागार में मतदाता जारूकता अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
    उन्होंने कहा कि स्कूलों, महाविद्यालयों, राजकीय प्रौद्योगिक संस्थानों में मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे इसके साथ ही नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर्स के माध्यम से भी पंचायत स्तर पर पात्र युवाओं के वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए मुहिम छेड़ी जाएगी ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित नहीं रह सके। कांगड़ा जिला में 27 तथा 28 अगस्त, 3 तथा चार सितंबर को विशेष अभियान दिवस के रूप में आयोजित किए जाएंगे इसमें बूथ लेवल पर भी वोटर आईडी कार्ड बनाए जाएंगे।
   अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौढ़ ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन-2022 लोकतंत्र का एक महात्यौहार है तथा इसमें सभी पात्र मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी ताकि शतप्रतिशत मतदान हो सके।
       उन्होंने कहा कि स्वीप के माध्यम से युवा मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा इसके अलावा मतदाता जागरूकता के लिए मैराथन, खेलकूद प्रतियोगिताएं इत्यादि भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, युवा खेल सेवाएं विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को वोटर जागरूकता के लिए अपने अपने विभागों से संबंधित प्लान भी तैयार करने के लिए कहा गया है ताकि मिशन मोड में कार्य किया जा सके।
         



धर्मशाला 17 अगस्त:( विजयेन्दर शर्मा ) ।   सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी  ओम प्रकाश शर्मा  ने आज यहां जानकारी देते हुये बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर पुलिस मैदान, धर्मशाला में सोसायटी द्वारा 15 अगस्त 2022 को रैडक्रास लक्की ड्रा आम जनता के समक्ष निकाला गया। इसी के साथ, इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी, कांगड़ा द्वारा विशाल भारती पुत्र कृष्ण कुमार को 15 अगस्त 2021 के तृतीय पुरस्कार के रूप में सैंमसंग कम्पनी का एक एलईडी टीवी, हरदीप सिंह पुत्र विशन सिंह को 15 अगस्त 2021 के पांचवें पुरस्कार के रूप में सैंमसंग कम्पनी का एक स्मार्ट मोबाईल फोन, रमेश चन्द पुत्र चतर सिंह को 15 अगस्त 2021 के नौंवे पुरस्कार के रूप में एक जूसर मिक्सर ग्राइंडर तथा सतीश कुमार पुत्र अमर सिंह को 26 जनवरी 2022 के आठवें पुरस्कार के रूप में एक सिंलिंग फैन वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त, जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा दिव्यांगजनों को एक स्मार्ट केन, 02 श्रवण यंत्र, एक व्हील चेयर, एक जोडी बैसाखियां तथा दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम टांग निःशुल्क प्रदान की गई
इस अवसर पर 15 अगस्त 2022 को पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में आयोजित रेडक्रास लक्की बैग ड्रा के परिणामों में टिकट नम्बर 058845 को स्कूटर (होंडा एक्टिवा), टिकट नम्बर 056719 को एलईडी टीवी (सैमसंग 32 इंच), टिकट नम्बर 056736 को रेफ्रिजरेटर (सैमसंग), टिकट नम्बर 080622 को वाशिंग मशीन (सैमसंग), टिकट नम्बर 053864 को माइक्रोवेव ओवन, टिकट नम्बर 058769 तथा 054094 को इंडक्शन चूल्हा, टिकट नम्बर 004661 तथा 001306 को सिलाई मशीन तथा टिकट नम्बर 074751 तथा 005545 को 2500 रुपये का सांत्वना पुरस्कार निकला। सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने बताया कि यह विजयी पुरस्कार प्राप्त करने के लिए विजेता को मूल टिकट एक माह के भीतर जिला रेडक्रास सोसायटी के कार्यालय में जमा करवानी आवश्यक होगी।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने