सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने आज लपियाणा में किया खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हारचक्कियां का किया शुभारंभ
लपियाणा ग्राम पंचायत में महिला मंडल भवन सिहोगा का किया शिलान्यास
धर्मशाला, 14 सितम्बर:( विजयेन्दर शर्मा ) । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने आज लपियाणा में खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता मे बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता का आधार होती है। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वह बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल में अनुशासन, परिश्रम की आदत बनानी चाहिए ताकि इसका लम्बे समय तक लाभ मिल सके। उन्होंने विद्यार्थियों का आहवान किया कि वे नशे से दूर रहते हुए अपने आसपास के हर व्यक्ति को जागरूक करने का प्रयास करें।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा सुविधाओं का व्यापक विस्तार किया है और चालू वित्त वर्ष में शिक्षा क्षेत्र में 8412 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 58 राजकीय महाविद्यालय तथा 80 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में वर्चुअल क्लास रूम स्थापित किये गए । उन्होंने बताया कि मेधा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लगभग 838 से ज़्यादा विद्यार्थी लाभन्वित हुए जिसमें 2.19 करोड़ व्यय किये गए । इसके अलावा स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट विद्यालय योजना , स्वर्ण जयंती सुपर 100 योजना, आईसीटी विद्यालय योजना, स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना अटल स्कूल वर्दी योजना , अटल निर्मल जल योजना , स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय कलस्टर श्रेष्ठ विद्यालय जैसी अनेकों योजनाएं चला कर गुणात्मक शिक्षा से विद्यार्थियों के भविष्य को संवारा है ।
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के हर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये कार्य किया है। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भी विकास के नये आयाम स्थापित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि नाबार्ड के तहत उठाऊ पेयजल योजना हारचक्कियां लपियाणा के सुधारीकरण का कार्य प्रगति पर है तथा इस पर 157.95 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं जिससे क्षेत्र के गांवों झिकली, ठेहड, जुगेड, हारचक्कियां, लपियाणा, लपियाणा खास, मकरेर, चकबन धार और गुब्बर के 4 हजार लोग लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्त जलजीवन मिशन एक व दो के तहत विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुधारीकरण पर 400.26 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं जिससे क्षेत्र के 55 गांवों के 20 हजार से अधिक लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा मिल पायेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एडीबी के तहत बनने वाली लंज, नौशेरा, मनेई परगोड़ और बंडी रछियालू उठाऊ पेयजल योजना पर 3190.34 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे।
सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि लपियाणा मकरेड से गुब्बर लिंक सड़क, लपियाणा बाग गोरडा सड़क तथा उपरला डिब्बर से मनेई सड़क का कार्य प्रगति पर है तथा इन पर 32 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। इसके अलावा धार खुर्द, भारपलाहड तथा सुरडियाल सड़कों का कार्य शीघ्र आरंभ हो जायेगा जिस पर 9 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत क्षेत्र की सड़कों पर 964.60 लाख रुपये व्यय किये गये हैं तथा नाबार्ड के तहत मनेई से भंद्रेला वाया मावा सड़क पर 342.30 लाख रुपये व्यय किये गये हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये एक 16 किलोमीटर लम्बी 33 केवी लाईन शाहपुर से लंज लाई जा रही है जिस पर लगभग 3.84 करोड़ रुपये व्यय होंगे।
इसके उपरांत उन्होंने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हारचक्कियां का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आईटीआई से क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय स्तर पर औद्योगिक प्रशिक्षण मिल पायेगा। आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, सियू टेक्नोलॉजी के ट्रेड इसी सत्र से शुरू कर दिये गये हैं तथा अगले सत्र से यहां रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग के ट्रेड अगले सत्र से शुरू किये जायेंगे।
इसके बाद सामाजिक न्याय मंत्री सरवीण चौधरी ने लपियाणा ग्राम पंचायत में 7 लाख रुपये से बनने वाले महिला मंडल भवन सिहोगा का किया शिलान्यास किया। उन्होंने महिला मंडल भवन के लिए भूमि दान देने वाले सुरेश कुमार को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता आईपीएच अजय कुमार, आईटीआई हारचक्कियां के प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा, मुख्य अध्यापक औंकार सिंह, बीईओ कोटला दिनेश शर्मा, कुलदीप पठानिया, अशोक कुमार, केवल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सीडीपीओ संतोष ठाकुर, सुशील चौधरी, ललित, बलवीर ठाकुर, रघुवीर चौधरी, संजय गुलेरिया, स्थानीय प्रधान मनजीत, महिला मंडल प्रधान सीमा देवी, पूर्व प्रधान सकीना देवी, बीडीसी कहर चंद, हेमराज, रघुवीर सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
000
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के हर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये कार्य किया है। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भी विकास के नये आयाम स्थापित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि नाबार्ड के तहत उठाऊ पेयजल योजना हारचक्कियां लपियाणा के सुधारीकरण का कार्य प्रगति पर है तथा इस पर 157.95 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं जिससे क्षेत्र के गांवों झिकली, ठेहड, जुगेड, हारचक्कियां, लपियाणा, लपियाणा खास, मकरेर, चकबन धार और गुब्बर के 4 हजार लोग लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्त जलजीवन मिशन एक व दो के तहत विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुधारीकरण पर 400.26 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं जिससे क्षेत्र के 55 गांवों के 20 हजार से अधिक लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधा मिल पायेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा एडीबी के तहत बनने वाली लंज, नौशेरा, मनेई परगोड़ और बंडी रछियालू उठाऊ पेयजल योजना पर 3190.34 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे।
सामाजिक न्याय मंत्री ने कहा कि लपियाणा मकरेड से गुब्बर लिंक सड़क, लपियाणा बाग गोरडा सड़क तथा उपरला डिब्बर से मनेई सड़क का कार्य प्रगति पर है तथा इन पर 32 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। इसके अलावा धार खुर्द, भारपलाहड तथा सुरडियाल सड़कों का कार्य शीघ्र आरंभ हो जायेगा जिस पर 9 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत क्षेत्र की सड़कों पर 964.60 लाख रुपये व्यय किये गये हैं तथा नाबार्ड के तहत मनेई से भंद्रेला वाया मावा सड़क पर 342.30 लाख रुपये व्यय किये गये हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये एक 16 किलोमीटर लम्बी 33 केवी लाईन शाहपुर से लंज लाई जा रही है जिस पर लगभग 3.84 करोड़ रुपये व्यय होंगे।
इसके उपरांत उन्होंने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हारचक्कियां का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आईटीआई से क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय स्तर पर औद्योगिक प्रशिक्षण मिल पायेगा। आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, सियू टेक्नोलॉजी के ट्रेड इसी सत्र से शुरू कर दिये गये हैं तथा अगले सत्र से यहां रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग के ट्रेड अगले सत्र से शुरू किये जायेंगे।
इसके बाद सामाजिक न्याय मंत्री सरवीण चौधरी ने लपियाणा ग्राम पंचायत में 7 लाख रुपये से बनने वाले महिला मंडल भवन सिहोगा का किया शिलान्यास किया। उन्होंने महिला मंडल भवन के लिए भूमि दान देने वाले सुरेश कुमार को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता आईपीएच अजय कुमार, आईटीआई हारचक्कियां के प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा, मुख्य अध्यापक औंकार सिंह, बीईओ कोटला दिनेश शर्मा, कुलदीप पठानिया, अशोक कुमार, केवल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सीडीपीओ संतोष ठाकुर, सुशील चौधरी, ललित, बलवीर ठाकुर, रघुवीर चौधरी, संजय गुलेरिया, स्थानीय प्रधान मनजीत, महिला मंडल प्रधान सीमा देवी, पूर्व प्रधान सकीना देवी, बीडीसी कहर चंद, हेमराज, रघुवीर सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
000