जनसेवा और विकास मेरे राजनीतिक जीवन का आधार है संजय रतन

जनसेवा और विकास मेरे राजनीतिक जीवन का आधार है संजय रतन
ज्वालामुखी , 07  मार्च।(विजयेन्द्र शर्मा)  ।   ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज यहां कहा कि जनसेवा और विकास उनके राजनीतिक जीवन का आधार और मूलमंत्र है। इसी के सहारे वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे । विधायक संजय रतन मंगलवार को कुटियारा गुगा मंदिर के झंडा रस्म कार्यक्रम में में बोल रहे थे ।
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रणी बनाने को अपना मुख्य उद्देश्य बताते हुए संजय रतन ने शिक्षा ,सड़क, स्वास्थ्य, विद्युत आपूर्ति, बेहतर पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए विशेष अधिमान  दिए जाने की बात कही । उन्होंने यह भी कहा कि जनसेवा को एक मात्र लक्ष्य मानकर वे सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों कार्यक्रमों को समान रूप से समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित बनाएंगे ।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखाश्रय सहायता कोष का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निराश्रित बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए 101 करोड़ रुपए की योजना शुरू की है। इस कोष के माध्यम से निराश्रित बच्चों को बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज,पैरा मेडिकल या अन्य शिक्षण संस्थानों में संस्थान में पढ़ाई के खर्च के साथ उन्हें घूमने-फिरने और 500 रुपए त्यौहार भत्ते के रूप में उपलब्ध करवाए जाएंगे ।
इस दौरान विधायक संजय रतन ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना। अधिकांश जनसमस्याओं का समाधान करते हुए शेष लंबित शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर निर्देशित किया।


BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने