कनाडा में एक जिला एक उत्पाद थीम के तहत शाईनिंग हिमाचल समारोह में हिमाचली कला एवं संस्कृति की धूम
धर्मशाला, 20 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । कनाडा में कार्यरत हिमाचल प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन ने कनाडा में भारतीय हाई कमीशन के सहयोग से शाईनिंग हिमाचल कार्यक्रम आयोजित किया। एक जिला एक उत्पाद थीम के तहत शाईनिंग हिमाचल कार्यक्रम में कनाडा में भारतीय दूतावास के उप राजदूत चिन्मय नाईक ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये।
धर्मशाला, 20 मार्च ( विजयेन्दर शर्मा) । कनाडा में कार्यरत हिमाचल प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन ने कनाडा में भारतीय हाई कमीशन के सहयोग से शाईनिंग हिमाचल कार्यक्रम आयोजित किया। एक जिला एक उत्पाद थीम के तहत शाईनिंग हिमाचल कार्यक्रम में कनाडा में भारतीय दूतावास के उप राजदूत चिन्मय नाईक ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये।
उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर कनाडा की संसद के सदस्य चंदर आर्या ,चीफ स्टेटिशयन अनिल अरोडा , मयर आपिफस काउंसलर लीना जानसन की मौजूदगी में करीब 19 संगठनों के सदस्यों ने इसमें शिरकत की। कनाडा में रह रहे प्रवासी भारतीय खासकर हिमाचली इस समारोह में बड़े उत्साह के साथ पहुंचे। इस अवसर पर हिमाचल प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन की ओर से हिमाचली हैंडलूम उत्पाद कुल्लू शाल टोपी , मफलर और विश्व प्रसिद्ध कांगड़ा चाय की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इसके साथ ही आईआईटी मंडी की ओर से किये गये शोध पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर भुट्टिकों सोसाइटी के चेयरमैन सत्य प्रकाश ठाकुर ने भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और उन्होंने हिमाचल हैंडलूम उद्योग पर अपने विचार रखे। और राजीव सूद ने कांगड़ा चाय के महत्व पर प्रकाश डाला। व सौरभ कतना ने हिमाचल में पर्यटन की बढती संभावनाओं पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर शिवानी राठौर , जतिन कालिया , प्रिती कालिया , उपासना शर्मा नेहा, शिखा वर्मा और तनिष्का कालिया ,नक्ष शर्मा किराण चौहान ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पहाड़ी नाटी व देश भक्ति के गानों ने दर्शकों का मन मोहा। इस अवसर पर समारोह में पहुंचे लोगों ने पहाड़ी धाम का आनंद लिया। एचपीजीए के संयोजक भाग्य चंदर ने अपने संबोधन में संस्था के कार्यकलापों की जानकारी दी। अरुण चौहान जेकी धीर व आशु कालिया और विवेक नाजर ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर भुट्टिकों सोसाइटी के चेयरमैन सत्य प्रकाश ठाकुर ने भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और उन्होंने हिमाचल हैंडलूम उद्योग पर अपने विचार रखे। और राजीव सूद ने कांगड़ा चाय के महत्व पर प्रकाश डाला। व सौरभ कतना ने हिमाचल में पर्यटन की बढती संभावनाओं पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर शिवानी राठौर , जतिन कालिया , प्रिती कालिया , उपासना शर्मा नेहा, शिखा वर्मा और तनिष्का कालिया ,नक्ष शर्मा किराण चौहान ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पहाड़ी नाटी व देश भक्ति के गानों ने दर्शकों का मन मोहा। इस अवसर पर समारोह में पहुंचे लोगों ने पहाड़ी धाम का आनंद लिया। एचपीजीए के संयोजक भाग्य चंदर ने अपने संबोधन में संस्था के कार्यकलापों की जानकारी दी। अरुण चौहान जेकी धीर व आशु कालिया और विवेक नाजर ने भी अपने विचार रखे।