राहुल गांधी को एक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया --संजय रतन

 ज्वालामुखी  ,01 अप्रैल ( विजयेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने आज यहां कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द करने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई। कहा कि राहुल गांधी को जितना परेशान किया जाएगा, वह उससे दोगुनी शक्ति से बाहर आएंगे। राहुल गांधी को एक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया और लोकसभा स्पीकर के द्वारा उनका निष्कासन नोटिस जारी किया गया।

स्थानीय विधायक संजय रतन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री अपने परम मित्र अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं। कांग्रेस किसानों, बागवानों, कामगारों व आम लोगों की आवाज उठा रही है जबकि प्रधानमंत्री अडानी को मजबूत करने में लगे हैं। देश में बढ़े-बढ़े व सार्वजनिक उपक्रम मित्रों को बेचे जा रहे हैं। उनके मित्र अदानी के साथ संबंधों को राहुल गांधी संसद में उजागर करने वाले थे इसलिए भाजपा ने सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उनकी सदस्यता खत्म कर दी। ताकि भविष्य में वह संसद में उनके मित्र के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठा सके।

उन्होंने कहा  कि ओबीसी के मामले पर आकर भाजपा सरकार इतनी गंभीर है तो जब राहुल गांधी पर 2019 में केस दर्ज हुआ था, उस टाइम ओबीसी के खिलाफ 4 साल पहले आंदोलन क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार सस्ती लोकप्रियता व सत्ता में बने रहने के लिए इस प्रकार की हरकतें करती आई है और आने वाले चुनाव में जनता उन्हें सत्ता से उखाड़ कर बाहर फेंकगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह के छोटे हथकंडे अपना रही है संजय रतन ने  ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि 2024 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बने, इसके लिए अभी से जी तोड़ मेहनत शुरू करें। 

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने