लपियाणा में होने वाला चिकित्सा शिविर स्थगित

लपियाणा में होने वाला चिकित्सा शिविर स्थगित

धर्मशाला, 10 अप्रैल( विजयेन्दर शर्मा) । । जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा द्वारा 12 अप्रैल को उपमंडल शाहपुर की हारचक्कियां तहसील के तहतलपियाणा के वन विश्राम गृह में होने वाले एकदिवसीय निशुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर को स्थगित कर दिया गया है।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी शर्मा ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा द्वारा जिला प्रशासन कांगड़ा के सहयोगसे लपियाणा में दिनांक 12 अप्रैल 2023 को होने वाले निःशुल्क एकीकृत चिकित्सा शिविर को पंचायत उपचुनाव की आदर्श आचारसंहिता के कारण स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस एकीकृत शिविर की अगली तिथि शीघ्र निर्धारित की जाएगी।


11 अप्रैल को विद्युत उपमंडल मैक्लोडगंज में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

धर्मशाला, 10 अप्रैल( विजयेन्दर शर्मा) ।  -सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, मैक्लोडगंज ने बताया कि भागसू नाग के 11 केवी अनुभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों भागसू नाग मंदिर मार्केट, टैक्सी स्टैंड, हेन्नी, धर्मकोट, सेरी, गलू, रक्कड़ एवं अप्पर भागसू नाग में विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत के कारण 11 अप्रैल, 2023 को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक अथवा कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
     उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने