तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कालीनाथ कालेश्वर बैसाखी मेले का समापन*
देहरा 15 अप्रैल:।(विजयेन्दर शर्मा ) । तीन दिवसीय कालीनाथ कालेश्वर बैसाखी मेले का आज 15 अप्रैल को समापन किया गया। मेले के आखिरी दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उपमंडल अधिकारी देहरा संकल्प गौतम ने मुख्यातिथि का स्वागत किया । मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलन कर तीसरे व आखिरी दिन का शुभारंभ किया। उपमंडल अधिकारी देहरा ने शॉल व टोपी और मोमेंटो देकर मुख्यातिथि सुरेंद्र मनकोटिया को सम्मानित किया ।
तीसरे व आखिरी दिन में मुख्य कलाकार राखी गौतम ने अपने बॉलीवुड और पहाड़ी गानों से लोगो का मनोरंजन किया।
रुंजुनुआ फेम मोहित गर्ग और पहाड़ी लोक गायक सुनील मस्ती ने अपने गानों से लोगों का खूब मनोरंजन किया ।
मेले के समापन के अवसर पर उपमंडल अधिकारी देहरा संकल्प गौतम और सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने पंचायत प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगो के साथ साथ पत्रकारों , पुलिस विभाग के कर्मचारियों , एनडीआरएफ की टीम , राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को मफलर और टोपी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर तहसीलदार रक्कड़ अमित शर्मा , तहसीलदार देहरा कर्म चंद , तहसीलदार जसवा अंकित शर्मा, नायब तहसीलदार प्रागपुर अश्वनी कुमार ,नायब तहसीलदार रक्कड़ सत्यपाल शर्मा , एसएचओ रक्कड़ गुरदेव सिंह,प्रधान सलेटी रेणु वाला,सूरम चंद, नरेश कुमार , राजिंदर गोगा,मुल्खराज के साथ साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।