सीएम सुक्खू दस अप्रैल को नादौन आयेंगे

सीएम सुक्खू दस अप्रैल को नादौन आयेंगे
   
धर्मशाला, 08 अप्रैल  ( विजयेन्दर शर्मा) ।प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दस अपैल को अपने चुनाव क्षेत्र नादौन दस अप्रैल को आयेंगे। व जनता से संवाद स्थापित करेंगे। नादौन में उनके स्वागत की जोरदार तैयारियां चल रही हैं।
मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज शाम करीब चार बजे शिमला के अनाडेल मैदान से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। दिल्ली में पार्टी नेताओं से मिलने के बाद रा दिल्ली ही रहेंगे। अगले दिन यानी रविवार को हिमाचल सदन से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे व यहां से बैजनाथ के लिये रवाना होंगे। दोपहर बैजनाथ के इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचेगे और बाद में बीड़ बिलिंग। बीड में अंतरराष्टरीय पैरा गलाईिंडग प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत करेंगे। उसके बाद शम को परौर में राधा स्वामी सत्संग भवन आयेंगे। सीएम सुक्खू उसके बाद धर्मशाला जायेंगे और रात को पालमपुर रूकेंगे। दस अप्रैल को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय से नादौन के लिए उड़ान भरेंगे। और करीब दस बजे गौना के डाइट मैदान में पहुंचेगे। 
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने