हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी ख़त्म करने के लिए 1 लाख नौकरी देगी राज्य सरकार- विधायक केवल सिंह पठानिया...

हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी ख़त्म करने के लिए 1 लाख नौकरी देगी राज्य सरकार- विधायक केवल सिंह पठानिया...

200 से ज्यादा "बाल प्रत्याशियों" को पढाया युवा राजनीति में सफल होने का पाठ...
 
    धर्मशाला, 18  मई। विजयेन्दर शर्मा ) ।    डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित और एल.आई.सी द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत  सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शाहपुर विधायक केवल सिंह पठानिया ने बच्चों से संवाद किया. "युवा राजनीति में सफलता एवं चुनौतियाँ" विषय पर हुए सत्र में 200 से भी ज्यादा बच्चों ने भाग लिया और युवा राजनीति से जुड़े अपने सवाल पूछे.
 
गौरतलब है की सत्र कि शुरुआत में मुख्य अतिथि पठानिया ने अपने राजनीतिक जीवन का  शुरूआती सफ़र बच्चों के साथ साझा किया और बताया कि कैसे वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से आने के बावजूद विधायक बन पाए. उन्होंने राजनीति में आने की चाह रखने वाले बच्चों को राजनीति शुरू करने के तरीके भी बताएं. इसके साथ ही बच्चों ने अपने सवाल शाहपुर विधायक से किये जिनका जवाब बड़ी सरलता और रसिक तरीके से उन्होंने बच्चों को दिये.
 
बच्चों द्वारा पूछे गए सवाल-
सवाल- गुनगुन ठाकुर ने पूछा कि सरकार बेरोजगारी ख़त्म करने हेतु क्या कर रही है?
जवाब- इसके जवाब में मुख्य अतिथि ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की जन-संख्या 70 लाख है और इस बजट सत्र में मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 50 हज़ार सरकारी एवं 50 हज़ार गैर सरकारी नौकरियां युवाओं को देने की घोषणा की है. इस घोषणा को हमारी सरकार द्वारा जल्द पूरा किया जाएगा.
 
सवाल- एस.के द्विवेदी ने अपना सवाल पूछते हुए मुख्य अतिथि से युवा नेता के गुण जानने चाहे?
जवाब- इसका जवाब देते हुए माननीय विधायक केवल सिंह जी ने बताया कि एक युवा नेता में आत्मविश्वास की कमी नहीं होनी चाहिए एवं वह खुले विचारों का होना चाहिए. अपने विधानसभा क्षेत्र से पूरी तरह अवगत एवं समाज के कल्याण हेतु काम करने वाला युवा नेता सफल नेता बन पाता है.
 
सवाल- ज्वालामुखी की दिव्यांशी शर्मा ने अपने सवाल में पूछा कि राजनीति में गॉड-फादर की क्या भूमिका होती है?
जवाब- इसके जवाब में अतिथि ने बताया कि राजनीति में गॉड-फादर नहीं मेहनत प्रबल है, आप अगर जनता की सेवा करेंगे तो आप खुद ब खुद सफल हो जाएंगे.
इस सत्र में दिव्यांशी ने विधानसभा की तर्ज पर ही पूरक प्रश्न भी पूछा और इससे प्रभावित हो कर विधायक केवल सिंह पठानिया जी ने उन्हें इस सत्र का लीडर घोषित किया. इस सत्र में बच्चों द्वारा सघन प्रश्न किये जाने पर मुख्य अतिथि प्रसन्न भी हुए और डिजिटल बाल मेला के इन सत्रों से हिमाचल के विद्यालयों के बच्चों को  जोड़ने हेतु हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग को चिट्ठी लिखने का वादा किया.
 
डिजिटल बाल मेला के कार्यकारी अधिकारी गर्वित शर्मा ने बताया कि यह सत्र हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान का हिस्सा है. इन सत्रों में रोज़ हजारों की संख्या में हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र के दावेदार जुड़ रहे है और नेता-राजनेता, एवं अन्य क्षेत्रों के दिग्गजों से संवाद कर रहे है.

उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान के अंतर्गत ही 12 जून को हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र का आयोजन किया जाएगा. शिमला स्थित विधानसभा में होने वाले इस ऐतिहासिक सत्र का हिस्सा देश भर के 68 बाल प्रतिनिधि बनेंगे. इस सत्र का मौका एच.पी विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने बच्चों को दिया है और साथ ही सत्र का पोस्टर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रिलीज़ किया है. बता दें कि इस अभियान में 8-17 वर्ष के बच्चे 25 मई तक रजिस्टर कर सकते है. इस सत्र के बाद अब मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर बच्चों से संवाद में शामिल होंगे.
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने