ज्वालामुखी में सौ से अधिक इंतकाल के मामले निपटाये गये मनोहर लाल शर्मा

ज्वालामुखी में सौ से अधिक इंतकाल के मामले निपटाये गये मनोहर लाल शर्मा
    ज्वालामुखी   , 04  दिसंबर। (बिजेन्दर शर्मा)।        ज्वालामुखी में तकसीम व इंतकाल के मामले निपटाने के प्रशासन के प्रयासों से लोगों को राहत मिली है। लोगों के समय और पैसे की बचत हुई है।
ज्वालामुखी के तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू के प्रयासों से इंतकाल दिवस की अवधारणा से राजस्व विभाग में सालों से लटके मामलों के निपटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी में भी सालों से इंतकाल और तकसीम के मामले लटके थे, लेकिन उन्हें अब निपटा दिया गया है। प्रयास किया जा रहा है कि हर पटवार सर्कल का दौरा कर लंबित मामलों को पूरी तरह से निपटा दिया जाये । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुरूप प्रदेश में राजस्व लोक अदालतों के आयोजन से लम्बे अरसे से लम्बित मामलों का समाधान सुनिश्चित हुआ है।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने