सशस्त्र सीमा बल सपड़ी के ऐतिहासिक प्रांगण में तीसरे बैच BRTC का पासिंग आउट परेड



सशस्त्र सीमा बल, केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र, सपड़ी के ऐतिहासिक प्रांगण में तीसरे बैच BRTC का पासिंग आउट परेड समारोह अत्यंत भव्य, अनुशासित एवं गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह समारोह राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित एक नई पीढ़ी के सशक्त प्रहरी के रूप में प्रशिक्षुओं के औपचारिक प्रवेश का साक्षी बना।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश कुमार, आईपीएस, बल मुख्यालय, नई दिल्ली रहे, जिन्होंने शानदार परेड की सलामी ली और प्रशिक्षुओं के उच्च स्तर के प्रशिक्षण, अनुशासन एवं समन्वय की सराहना की। परेड मैदान में कदमताल करते प्रशिक्षुओं की एकरूपता, आत्मविश्वास और प्रतिबद्धता ने समारोह को विशेष गौरव प्रदान किया।

इस अवसर पर जवानों ने सुदंर मार्च पास्ट के साथ अपने कौशल, पराक्रम कर्तव्यनिष्ठा  का परिचय दिया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि गणेश कुमार ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल तथा भारत-भूटान सरहदों की सुरक्षा के साथ-साथ देश की आन्तरिक सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन कर रहा है, बलकर्मी चाहे नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हों या आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में,  अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं, साथ ही एस.एस.बी. की महिलाकर्मी भी सीमाओं की सुरक्षा में निष्ठा एवं निर्भयतापूर्वक अपना सक्रिय योगदान दे रही हैं।  उन्होंने  जवानों को  सदैव सजग रहने का आह्वान करते हुये देशद्रोही व विघटनकारी ताकतों का डटकर मुकाबला करने के लिये तैयार रहने को कहते हुये दलील दी कि बदलते परिवेश में एसएसबी की भूमिका भी बदली है। उन्होंने कहा कि बदलते हालातों में इस बल की भूमिका पहले से  अधिक बढ़ गई है । इस समय भारत नेपाल व भारत भूटान पर बल के जवान तैनात हैं।

उन्होंने प्रशिक्षुओं से अपेक्षा जताई कि वे बल की गौरवशाली परंपराओं, मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करते हुए ईमानदारी, साहस, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षण संस्थान की भूमिका की भी सराहना की, जिनके मार्गदर्शन में यह कठिन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि जवानों को किसी भी संकट से निपटने के लिये तैयार रहना चाहिये।

उन्होंने सपड़ी प्रशिक्षण के न्द्र  की सराहना करते हुये कहा कि  यहां उच्च कोटि का प्रशिक्षण उपलब्ध करवाकर जवानों  को सरहदों व देशवासियों की सुरक्षा के लिये तैयार किया जाता है । उन्होंने विशवास जताया कि यह जवान भविष्य में अपने बल में शामिल होकर शोर्य , उत्साह एंव वीरता का परिचय देंगे ।

इस अवसर पर कुल 174 प्रशिक्षुओं ने देश की अखंडता, सीमाओं की सुरक्षा तथा संविधान की रक्षा हेतु पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ राष्ट्र सेवा की शपथ ली। परेड के दौरान प्रशिक्षुओं द्वारा शारीरिक दक्षता, हथियार संचालन, सामरिक अभ्यास एवं अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, जिसने उनके कठोर एवं समग्र प्रशिक्षण की झलक स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की।


यह पासिंग आउट परेड न केवल प्रशिक्षुओं के अथक परिश्रम और समर्पण का प्रतीक रही, बल्कि सशस्त्र सीमा बल की सुदृढ़ प्रशिक्षण प्रणाली और राष्ट्र सुरक्षा के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता को भी सशक्त रूप से प्रतिबिंबित करती रही।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने