रवि ने की वन व आईपीएच विभाग के अधिकारियों











रवि ने की वन व आईपीएच विभाग के अधिकारियों
के साथ जिले में बन रही नहरों की समीक्षा बैठक

धर्मशाला 6 जुलाईः जिले में 253 करोड़ रूपये की लागत से बन रही द्यााहनहर, सिद्वार्था एवं फिन्ना सिंह नहर के निर्माण कार्य हेतू वन एवं आईपीएच विभागों की संयुक्त बैठक की समीक्षा करते हुए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्री रविन्द्र सिंह रवि ने कहा कि इन नहरों के निर्माण में वन विभाग द्वारा लगाई गई आपत्तियों को दूर करने हेतू दोनों विभाग मिल कर कार्य करें ताकि नहरों का निर्माण निर्धारित समय अवधि पर पूरा किया जा सके।
श्री रवि ने कहा कि द्यााहनहर के निर्माण में वन विभाग द्वारा पेड ों के कटान से सम्बन्धित जो आपत्तियां उठाई गई हैं उन्हें सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग प्राथमिकता के आधार पर औपचारिकताएं पूर्ण कर इसे द्याीघ्र निपटाकर द्योच्च कार्य को पूरा करें। उन्होंने ९५ करोड रूपये की लागत से निर्मित की जा रही सिद्वार्था नहर के कार्यों की भी समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देद्गा दिए कि वह द्योच्च बचे कार्य को द्याीघ्र पूरा करें ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सकें। इस बावत दोनों विभागों ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री को आद्गवासन दिया कि भविच्च्य में सभी कार्य आम सहमति से पूर्ण किए जाएंगे ताकि निर्माण कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने नूरपूर क्षेत्र में ही १४७.१५ करोड रूपये की लागत से निर्मित होने वाली फिन्ना सिंह नहर के निर्माण हेतू विभाग के अधिकारियों को डीपीआर तैयार कर स्वीकृति हेतू भेजने के निर्देद्गा भी दिए।
इस अवसर पर मुखय अरण्यपाल वन श्री एआरएम रैड्‌डी, मुखय अभियन्ता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य धर्मद्गााला श्री एमएस कंवर सहित सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य एवं वन विभाग के वरिच्च्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
-०-

गत तीन महीनों के दौरान १७८ गरीब व्यक्तियों
के इलाज हेतू १.२१ लाख रूपये व्ययःउपायुक्त

धर्मशाला ०६ जुलाईः जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा गत तीन महीनों के दौरान १७८ गरीब व्यक्तियों के इलाज हेतू १.२१ लाख रूपये की सहायता राद्गिा उपलब्ध करवाई गई है। यह जानकारी अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस सोसायटी एवं उपायुक्त कांगड़ा श्री आरएस गुप्ता ने जिला रैडक्रॉस सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
श्री गुप्ता ने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगभग २८ हजार रूपये की दवाईयां खरीद कर ५७ गरीब व्यक्तियों को उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि उपमण्डल स्तर पर गठित रैडक्रॉस सोसायटियों को जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा ४१ हजार रूपये की राद्गिा उपलब्ध करवाई गई है।
उपायुक्त ने बताया कि जिले के तीन प्रमुख मन्दिरों श्री ज्वालामुखी, श्री चामुण्डा देवी तथा श्री ब्रजेद्गवरी देवी मन्दिर न्यास की तरफ से सोसायटी को १३ लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध हुई है जिसे जिले के विभिन्न उपमण्डल स्तर की रैडक्रॉस समितियों को जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतू प्रति उपमण्डल समिति दो-दो लाख रूपये उपलब्ध करवा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सोसायटी की लैब व एम्बुलैंसें चौबिस घण्टे लोगों की सुविधा हेतू उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि गत तीन माह में जिला रैडक्रॉस सोसायटी की लैब द्वारा ९६३ रोगियों के विभिन्न परीक्षण किये गये।
श्री गुप्ता ने बताया कि अब तक जिला रैडक्रॉस सोसायटी के ७६१ आजीवन सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी के पास अब तक कुल लगभग १ करोड ३ लाख ५५ हजार रूपये की राद्गिा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आगामी माह अक्तूबर में जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा रैडक्रॉस मेला भी आयोजित करवाया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त संदीप भट्‌नागर, सचिव रैडक्रॉस सोसायटी एमएस अबरोल सहित सोसायटी के सदस्यों ने भाग लिया।
-०-

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने