अब साधना न्यूज चैनल


पहले राष्ट्रीय सहारा, उसके बाद महुआ और अब साधना न्यूज चैनल। इन तीनों ने झूठी खबरें बनाने और सनसनी पैदा करने की ठान ली है। कुछ ही दिनों पहले राष्ट्रीय सहारा ने गोरखपुर में ज्योति बसु को मार डालने की खबर प्रकाशित कर दी, उसके बाद महुआ चैनल ने दारोगा को मार डाला और अब साधना न्यूज ने भी इन दोनों से आगे निकलते हुए दो जिंदा लोगों को मार डाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में साधना न्यूज ने बिना पड़ताल किए ही बरौनी रिफाइनरी में काम कर रहे दो लोगों की मौत की खबर चला दी। इससे रिफाइनरी में हड़कंप मच गया। सूत्रों ने बताया कि दरअसल, हादसे में दो लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए थे। सूत्रों ने बताया कि साधना न्यूज में इस प्रकार की गलती आम है क्योंकि साधना में अपर लेबल पर कुछ सुधार की जरूरत है।
अमर उजाला के राजनीतिक संपादक निर्मल पाठक ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने बताया कि वे अपनी नई पारी की शुरुआत हिंदुस्तान के साथ करने जा रहे हैं। वे हिंदुस्तान में भी राजनीतिक संपादक की भूमिका में होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई राष्ट्रीय अखबारों और अमर उजाला के दिल्ली ब्यूरो में तैनात निर्मल पाठक ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। वे अपनी नई पारी की शुरुआत राजनीतिक संपादक के ही पद पर हिंदुस्तान के साथ करने जा रहे हैं। अमर उजाला के पुराने साथी रहे निर्मल पाठक के हिंदुस्तान जाने से अमर उजाला को जोरदार झटका लगा है क्योंकि विगत कुछ महीनों से अमर उजाला से कोई भी बड़ा विकेट हिंदुस्तानी नहीं बन सका था। काफी तेजतर्रार पत्रकार के रूप में जाने जाने वाले निर्मल पाठक हिंदुस्तान के प्रधान संपादक शशिजी के काफी करीबी माने जाते हैं। हालांकि कुछ सूत्रों ने बताया कि हिंदुस्तान के एक बड़े पदाधिकारी को अमर उजाला से हिंदुस्तान लाने में निर्मल पाठक औऱ सुहेल हामिद ने भूमिका निभाई थी। खैर जो भी हो निर्मल पाठक के जाने से एक बार फिर अमर उजाला के ब्यूरो में हलचल पैदा हो सकती है। वैसे सूत्रों ने बताया कि निर्मल पाठक के जाने के बाद संभवतः संजय मिश्र को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। आपको बता दें कि अमर उजाला प्रबंधन भी इस समय अपने ब्यूरो को मजबूत करने में लगा है और इसीलिए वह भी अन्य संस्थानों से कई को अपने पाले में करने की कोशिश में जुटा हुआ है। इसी कवायद के तहत दैनिक जागरण के तेजतर्रार रिपोर्टर टी बृजेश को अमर उजाला में इंट्री मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने