अमर उजाला अपनी रिपोर्टिंग टीम को नए सिरे से धारदार बनाने में लगा हुआ है

दैनिक हिंदुस्तान की तेजतर्रार रिपोर्टर सीमा शर्मा ने अपने संस्थान से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने बताया कि वे अपनी नई पारी की शुरुआत अमर उजाला, चंड़ीगढ़ के साथ करने जा रही है। करीब छह साल पहले पत्रकारीय पारी की शुरुआत करने वाली सीमा शर्मा ने अमर उजाला के साथ ही अपनी पहली पत्रकारीय पारी की शुरुआत की थी। अमर उजाला के बाद चंड़ीगढ़ में ही एक न्यूज चैनल के साथ जुड़ी रहीं। जब दो साल पहले हिंदुस्तान लांच हो रहा था तब वे हिंदुस्तान के साथ जुड़ गई। उन्होंने हिंदुस्तान के साथ एक सफल पारी खेली और हिंदुस्तान के लिए काफी खबरें ब्रेक की। ये खबरें न केवल अपनी असर छोड़ गई बल्कि शहर के लोगों में भी काफी चर्चा में रहीं। अब उनकी एक बार फिर अमर उजाला में घर वापसी हुई है। यहां वह सिटी रिपोर्टर की भूमिका में होंगी। आपको बता दें कि अमर उजाला अपनी रिपोर्टिंग टीम को नए सिरे से धारदार बनाने में लगा हुआ है। सूत्रों ने बताया कि इसी कवायद के तहत सीमा शर्मा को हिंदुस्तान से अमर उजाला लाया गया है। सूत्रों ने बताया कि रिपोर्टिंग को धारदार बनाने के लिए रिपोर्टिंग टीम में स्थानीय लोगों को तरजीह दी जा रही है। इसी के तहत मूलरूप से हिमाचल की रहने वाली सीमा को अमर उजाला में इंट्री मिली है।

वहीं जम्मू से खबर मिली है कि यहां भी अमर उजाला अपनी रिपोर्टिंग टीम को नए सिरे से धारदार बनाने के लिए मुहिम छेड़े हुए हैं। नार्थ रीजन के प्रभारी और कार्यकारी संपादक उदय कुमार ने हिमाचल और चंड़ीगढ़ में जलवा बिखेर चुके सोमेश ठाकुर को श्रीनगर का ब्यूरो चीफ बनाकर भेजा है। खबर आ रही है कि अगले कुछ दिनों में कई और लोगों अमर उजाला ज्वाइन कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि इसके लिए चंड़ीगढ़ में लगातार टेस्ट और इंटरव्यू किए जा रहे हैं। जिसमें कुछ सीनियर लेबल के लोग भी इंटरव्यू में भाग ले चुके हैं। हालांकि इनमें किन किन को इंट्री मिलेगी इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। पर इतनी खबर आ रही है कि इसमें कुछ हिंदुस्तान के बड़े विकेट भी शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने