विज्येंदर शर्मा
जवालामुखी ----हिमाचल परदेश के मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि माता ज्वालाजी मंदिर में देश के विभि्रन भागों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गुणात्मक सुविधाएं सृजित की जा रही हैं। मुख्यमनत्री आज कांगड़ा जिला के ज्वालाजी में २.५१ करोड रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंदर और १.१८ करोड रुपये की लागत से ज्वालाजी मंदिर से सड क को जोड ने वाले मार्ग पर छत लगाने के कार्य की आधारशिला रखने के उपरांत बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने के प्रति वचनबद्ध है और यहां लोगों को श्रेष्ठ आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ज्वालाजी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण से न केवल स्थानीय व्यङ्कितयों को अपितु श्रद्धालुओं को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
धूमल ने कहा कि मुख्य मंदिर को मुख्य सड़क से जोड ने वाले मार्ग पर छत लगाने से श्रद्धालुओं को किसी भी मौसम में मंदिर तक पहुंचने में असुविधा का सामना नहीं करना पडेगा। उहोंने कहा कि कांगड जिले को ज्वालाजी, चामुण्डा, बजे्रश्वरी, आशापुरी और बैजनाथ के शिव मंदिर के लिए देशविदेश में जाना जाता है तथा इन मंदिरों में बड ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिरों में सभी गतिविधियों को पारंपरिक एवं पवित्र विधि से आयोजित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने श्री ज्वालाजी मंदिर में पूजाअर्चना की और हवन आहुतियां डालीं।
उ्रहोंने इस अवसर पर क्षेत्र के विभि्रन भागों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर इ्रहें निपटाने के आदेश दिए।
उद्योग मंत्री श्री किशन कपूर, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोङ्कता मामले मंत्री श्री रमेश धवाला, विधायक श्री संजय चौधरी, पूर्व विधायक श्री नवीन धीमान, पूर्व विधायक तथा राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष श्री विक्रम ठाकुर और अ्रय वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।