नयनादेवी से खास report

विज्येंदर शर्मा
नयनादेवी प्रदेश भाजपा का मंथन शिविर आज से यहाँ शुरू होगा। तीन दिन के शिविर में 13 सत्र होंगे। इसमें पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों, सरकार की उपलब्धियों, पार्टी के समाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक नीतियों पर चर्चा होगी। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल करेंगे।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शांता कुमार, शिविरों के प्रभारी अशोक कुमार, राष्ट्रीय महासचिव जे.पी. नड्डा, प्रकोष्ठों के संयोजक महेंद्र पांडे और अन्य नेता प्रशिक्षण देंगे। इसमें भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सभी 205 सदस्य, मुख्यमंत्री, मंत्री विधायक, सांसद, मंडलों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हिस्सा लेंगे। सरकार को सत्तासीन हुए लगभग तीन साल हो चुके हैं। इस शिविर में सरकार की परफॉर्मेस की फीडबैक भी ली जाएगी। इस शिविर में आने वाले पंचायत चुनाव के लिए भी रणनीति तैयार किए जाने की संभावना है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश भाजपा प्रभारी कलराज मिश्र पहली बार पदाधिकारियों से सीधे तौर पर रू-ब-रू होंगे। विधायक व पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा, नयनादेवी मंडल व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए 11 समितियां बनाई गई हैं। पार्टी के इस शिविर में आलाकमान से आए वरिष्ठ नेताओं के अतिरिक्त मुख्यमंत्री धूमल शिक्षकों की भूमिका में रहेंगे।

कलराज मिश्र भी रहेंगे मौजूद: पार्टी प्रभारी कलराज मिश्र वर्ग में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे और पार्टी के इतिहास, विकास एवं योगदान पर मार्गदर्शन करेंगे। धूमल सरकार की उपलब्धियों और संगठन एवं सरकार में समन्वय पर विचार रखेंगे।

शांता कुमार मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य एवं पार्टी विषय पर, राष्ट्रीय महासचिव नड्डा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर प्रभारी आलोक भाजपा की कार्यपद्धति, केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर सह प्रभारी एवं सांसद राम प्यारे पांडे और महेंद्र पांडे एकात्मक राष्ट्रवाद विषयों पर व्याख्यान देंगे। इसके अतिरिक्त विचाराधारा का शासन में क्रियान्वयन विषय भी प्रमुखता से वर्ग का विषय रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने