प्रदेश के किसानों को मिश्रित खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही

शिमला ---राज्य सरकार इस वर्ष रवी मौसम में प्रदेश के किसानों को मिश्रित खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। निदेशक, कृषि हिमाचल प्रदेश के अनुसार नवम्बर, २०१० में ८५०० मीट्रिक टन खाद की मांग के एवज में अभी तक ७७९८ मीट्रिक टन मिश्रित खाद की आपूर्ति की जा चुकी है। निदेशक, कृषि ने कहा कि नवम्बर, २०१० में प्रदेश के अधिकांश जिलों में मिश्रित खाद की मांग से अधिक आपूर्ति की गई है। उ्रहोंने कहा कि बिलासपुर जिले में नवम्बर माह में २६६ मीट्रिक टन खाद की आपूर्ति सुनिश्चित बनाई गई जबकि यहां मांग २२० मीट्रिक टन थी। चम्बा जिले में १०० मीट्रिक टन के मुकाबले में १६५ मीट्रिक टन मिश्रित खाद की आपूर्ति, कांगड़ा जिले में १३०० मीट्रिक टन के मुकाबले १८०४ मीट्रिक टन मिश्रित खाद की आपूर्ति, कुल्लु जिले में ९०० मीट्रिक टन मांग के मुकाबले १०५५ मीट्रिक टन मिश्रित खाद की आपूर्ति और लाहौलस्पीति जिले में १०० मीट्रिक टन के मुकाबले १५० मीट्रिक टन मिश्रित खाद की आपूर्ति सुनिश्ति बनाई गई है।

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने