सांस्कृतिक दल 7 जनवरी तक आवेदन करें: प्रवक्ता

सांस्कृतिक दल 7 जनवरी तक आवेदन करें: प्रवक्ता

धर्मशाला 28 दिसम्बर: सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को जनमानस तक पहुंचाने के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा सांस्कृतिक दलों को सूचीबद्ध करने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सांस्कृतिक दल विभाग के साथ सूचीबद्ध करने के लिये अपना आवेदन 7 जनवरी, 2011 तक निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, हिमाचल प्रदेश, शिमला-2 को भेज सकते हैं। सांस्कृतिक दल में कलाकारों की संख्या न्यूनतम 11 होनी चाहिए, जिसमें कम से कम चार महिला कलाकार होना अनिवार्य है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सांस्कृतिक दलों का चयन जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में शिमला, मण्डी एवं धर्मशाला में किया जाएगा, जिसमें सोलन, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिला के सांस्कृतिक दलों का चयन शिमला में, जबकि हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा और चम्बा के दलों का चयन धर्मशाला में और मण्डी, लाहौल-स्पिति, कुल्लू व बिलासपुर जिला के सांस्कृतिक दलों का चयन मण्डी में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता सांस्कृतिक दल के पास गीत, संगीत एवं नाटकों के माध्यम से प्रचार प्रसार का गहन अनुभव होना चाहिए और वाद्य यंत्र भी होने चाहिए। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक दलों को एक वर्ष के लिये विभाग द्वारा सूचीबद्ध किया जाएगा और कार्य संतोषजनक पाये जाने पर एक वर्ष की अवधि को बढ़ाया जा सकता है।
प्रवक्ता ने बताया कि चयनित सांस्कृतिक दलों को विभाग द्वारा दो दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक सांस्कृतिक दल निर्धारित प्रपत्र पर अपना आवेदन 7 जनवरी, 2011 तक निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क, हिमाचल प्रदेश, शिमला-2 को भेज सकते हैं तथा इसके पश्चात् कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नम्बर 0177-2621328 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश के किसी भी जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय से इस सम्बन्ध में सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
--0--

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने