भाजपा की सरकार बनने के बाद ज्वालामुखी का विकास अधर में लटक गया

भाजपा की सरकार बनने के बाद ज्वालामुखी का विकास अधर में लटक गया
ज्वालामुखी 8 दिसंबर (बिजेन्दर शर्मा) । कांग्रेस नेता नरन्देव कंवर ने आज यहां आरोंप लगाया किभाजपा की सरकार बनने के बाद ज्वालामुखी का विकास अधर में लटक गया है। हालांकि हल्के का प्रतिनिधित्व कबीना मंत्री के तौर पर रमेश धवाला कर रहे हैं। लेकिन विकास के मोरचे पर ज्वालामुखी ठहर सा गया है। चुनावों से पहले भाजपा की ओर से लंबे चौड़े वायदे भाजपा की ओर से किये गये थे। जबकि हालात कुछ ओर ही हैं। स्थानीय विधायक रमेश धवाला के दौरे हल्के में निरन्तर हो रहे हैं व उनकी ओर से विकास की गति को आगे तक ले जाने की बात भी हो रही है। माना जा रहा है कि ज्वालामुखी को परिसीमन से नुक्सान हुआ है। चूंकि ज्वालामुखी अब कांगड़ा लोकसभा चुनाव क्षेत्र का हिस्सा बन गया है। ज्वालामुखी में सीवरेज योजना व कई दूसरी योजनाओं का काम पूरा हो चुका है। लेकिन उद़घाटन नहीं हो पा रहा है। अभी तक कांग्रेस काल की ही योजनाओं पर काम हो रहा है। यही नहीं अम्ब घट्टïा टिहरी , टिहरी दलोह मझीण गुम्मर बग्गी कोके लगड़ू खुण्डियां महादेव नाहलियां सडक़ें आज भी आधी अधूरी हैं। इलाके के कई स्कूल ऐसे हें। जहां मूलभूत सुविधाओं को अभाव अध्यापकों की कमी पठन पाठन के महौल को बिगाड़ रही है।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने