जूलियन असांजे के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटीस


सिडनी---विकिलीक्स वेबसाइट के संपादक जूलियन असांजे लापता हैं। उन्हें पकड़ने के लिए इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। इन परिस्थितियों में यह सवाल भी उठा है कि अगर वह अपने देश, ऑस्ट्रेलिया लौटना चाहें तो क्या होगा? खुद ऑस्ट्रेलिया सरकार इस विषय पर पसोपेश में है। उसने शनिवार को कहा कि अगर असांजे किसी अपराध के दोषी पाए जाते हैं, तो उनका पासपोर्ट रद किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि उन पर दुष्कर्म के आरोप में स्वीडन में अंतरराष्ट्रीय वारंट जारी किया गया है। इसके अलावा उन्होंने करीब ढाई लाख अमेरिकी गोपनीय दस्तावेज जारी किए हैं, जिसके कारण दुनिया भर में तूफान उठ खड़ा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के अटॉर्नी जनरल रॉबर्ट मैक क्लेलैंड ने कहा कि सरकार ने असांजे की गिरफ्तारी के वैश्विक प्रयासों को देखते हुए उनके पासपोर्ट को रद करने पर भी विचार किया था, लेकिन किन्हीं वजहो से इसे टाल दिया गया है। क्लेलैंड से जब पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलिया असांजे को आने देगा? उन्होंने कहा, 'देश के हर नागरिक को लौटने का हक है। हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि उसने किसी देश के कानून का उल्लंघन तो नहीं किया है।'
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने