शांता कुमार को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया


हिमाचल परदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के उपाध्यक्ष शांता कुमार को कर्नाटक के प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया और महासचिव धर्मेन्द्र प्रधान को यह जिम्मेदारी सौंपी दी गई। पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को भी कर्नाटक के मामले पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। भाजपा की आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शांता कुमार को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि बिहार के सह प्रभारी श्री प्रधान को कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया है। पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने इसी के साथ श्री जेटली को कर्नाटक में पार्टी मामलों पर विशेष ध्यान देने को कहा है। भाजपा हाईकमान की इस घोषणा से ठीक पहले शांता कुमार ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री येदियुरप्पा के सरकारी जमीन के आवंटन से जुड़े मामले की जांच के लिए गठित समिति की रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से इस मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया जा चुका है। समिति की रिपोर्ट आने पर पार्टी इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी। यह पूछे जाने पर कि श्री येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री रहते हुए समिति की जांच पर कैसे भरोसा किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि जांच एकदम निष्पक्ष होगी और इसमें कोई भेदभाव नहीं बरता जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोकायुक्त भी इस मामले की जांच कर रहे हैं । श्री कुमार ने कहा -जैसे ही रिपोर्ट आयेगी पार्टी जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी।
बाबा रामदेव के इस आरोप की ओर ध्यान दिलाये जाने पर कि उत्तराखंड के एक मंत्री ने उनसे रिश्वत मांगी थी, श्री कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी दल के शासन में हो सकता है, जरूरी यह है कि इसकी जांच कर दोषियों को सजा दी जानी चाहिए। श्री कुमार ने कहा कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामलों पर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेता लाल कृष्ण आडवाणी से बात की है और उनसे इस तरह के मामलों के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाने के बारे में चर्चा की है। शांता कुमार ने केंद्र सरकार से भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्तराष्ट्र के समझौते की पुष्टि करके स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा 70लाख करोड़ रुपये का काला धन वापस लाने के लिये शीघ्र कार्रवाई करने की भी मांग की।
BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने