ज्वालामुखी 27 दिसंबर (बिजेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी नगर पंचायत चुनावों में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड रहे उत्तम चंद ने आज यहां अपना चुनाव घोषणा पत्र सार्वजनिक करते हुये कहा कि वह पूरा प्रयास करेंगे कि नगर के विकास में भेदभाव समाप्त हो। व नगर का विकास समान व संतुलित हो । उन्होंने कहा कि नगर पंचायत की ओर से हर साल ठेके पर दी जाने वाली कार पार्किंग को ठेके पर न दिया जाये। बकौल उनके नगर पंचायत के पास के पास पहले ही एक दर्जन कर्मचारी सरपलस हैं। व वह लोग बिना काम के वेतन ले रहे हैं। अगर पार्किंग ठेके पर न दी जाये तो नगर पंचायत को लाभ होगा बल्कि कर्मचारियों को काम भी मिलेगा। काबिलेगौर है कि भाजपा शासनकाल में प्रदेश में जब चुंगी खत्म की गई तो ज्वालामुखी से भी टोल टैक्स को भी खत्म किया गया। जिसकी वजह से यह लोग बेकार हो गये जो नगर पंचायत के लिये आज बोझ बन गये हैं।