सुंधगल में इन दिनों अवारा पशुओं के साथ साथ बंदर व जंगली सूअरों ने किसानों का जीना दुश्वार कर दिया

सुंधगल में इन दिनों अवारा पशुओं के साथ साथ बंदर व जंगली सूअरों ने किसानों का जीना दुश्वार कर दिया

ज्वालामुखी 08 जनवरी (बिजेन्दर शर्मा) । ग्राम पंचायत लुथान के गांव सुंधगल में इन दिनों अवारा पशुओं के साथ साथ बंदर व जंगली सूअरों ने किसानों का जीना दुश्वार कर दिया है। इन पशुओं ने किसानों की मक्की,गोभी,खीरे,टमटर व अन्य नकदी फसलों को काफी नुक्सान पहुंचा रहे है। हाल ही में किसानों ने आवारा पशुओं से तो अपनी फसलों को बचा लिया परंतुअब जंगली सुअरों व वानरों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। गांव के किसानों में पूर्व प्रधान जगरनाथ,प. जगदीश,तिलक राज,शकुतला व सुशील (पहलवान)के साथ अन्य लोगों का कहना है कि रात को अंधेरे का फायदा उठाते हुए यह जंगली सुअर हमारी फसलों को काफी नुक्सान पहुंचा रहे है। दूसरी और गांव में दिन में वानरों का आंतक भी यथावत जारी है। उनका कहना है कि वानर खुले घरों को देखते ही उनके घर में घुसकर कपड१े व वर्तनों को उठाकर ले जाते है, तथा कई वार तो इन वानरों ने बच्चों पर भी हमला किया हुआ है जिससे बच्चे भी घायल हुए है। इस सिलसिले में लोगों ने उक्त पंचायत प्रधान व जिला प्रशासन से मंाग की है कि उन्हें इन पशुओं से निजात दिलवाई जाए।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने