मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियो को नकद पुरस्कार प्रदान

मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियो को नकद पुरस्कार प्रदान
मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा को पूरा करते हुए आज हमीरपुर में पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के अवसर पर पदक विजेताओं को नकद राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रमण्डल खेलों के दौरान शूटिंग में तीन स्वर्ण एवं एक रजत पदक तथा ग्वांगज़ान-2010 में आयोजित एशियन खेलों के दौरान शूटिंग में दो कांस्य पदक विजेता सूबेदार विजय कुमार को 41 लाख रुपये का बैंक ड्राॅफट, राष्ट्रमण्डल खेलों में शूटिंग स्पर्धा में एक रजत व एक कांस्य पदक विजेता श्री समरेश जंग को 8 लाख रुपये, ग्वांगज़ान-2010 में आयोजित एशियन खेलों के दौरान शूटिंग स्पर्धा में एक रजत पदक विजेता सुश्री सोनिया राय को पांच लाख रुपये तथा राष्ट्रमण्डल खेलों में शूटिंग स्पर्धा में एक कांस्य पदक विजेता सुश्री मीना कुमारी को तीन लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय महिला महोत्सव के दौरान एथेलैटिक्स में दो स्वर्ण पदक जीतने पर सुश्री संजो देवी को 40 हजार रुपये, श्यानवई, चींग, मुम्बई में आयोजित आई.एस.ए.एफ. राष्ट्र कप तथा दोहा कतार में आयोजित कतार इंटरनेशनल मार्च रेसिंग कप में एक स्वर्ण, एक रजत एवं एक कांस्य पदक जीतने पर श्री नीरज कुमार को 20 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने सुश्री रीता कुमारी, सुश्री बन्दना, सुश्री मनीषा तथा सुश्री ममता को भी नकद पुरस्कार प्रदान किए।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने