प्रदेश के लिए 72.71 करोड़ रुपये की ग्रामीण परियोजनाएं स्वीकृत

प्रदेश के लिए 72.71 करोड़ रुपये की ग्रामीण परियोजनाएं स्वीकृत

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने प्रदेश के लिए 72.71 करोड़ रुपये की 32 सड़क एवं पुल परियोजनाओं को हाल ही में स्वीकृति प्रदान की है। यह जानकारी लोक निर्माण एवं राजस्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने आज यहां दी।

श्री गुलाब सिंह ने कहा कि इन स्वीकृत परियोजनाओं में से 22 सड़क तथा 10 पुल परियोजनाएं हैं। जिला बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में धौन बणी-मलकरी खलौट-लमलू-सलौं-बम-जाहू सम्पर्क सड़क तथा जरोरा-केट-नसवाल मटोली-कसाड़ू सड़क, जिला हमीरपुर के बमसन विधानसभा क्षेत्र में घड़ां से डेरा परोल वाया द्रोबड़ी भादडू़ सम्पर्क सड़क तथा जिले के नदौनता विधानसभा क्षेत्र में जोल से अपर हरेटा मार्ग वाया संघाड़ा-बयार-टंगोल रांईं-कोहलवीं-लनियाणा-गंडोली-बरयां-ताल रोपड़ू-सतपुड़ा-लोअर हरेटा मार्ग, कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में देहरियां से पैसा मार्ग का शेष कार्य, ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में कोडू-बेला-थाथी-हलेड़ मार्ग, जसवां विधानसभा क्षेत्र में बगलामुखी मंदिर से नौशेरा मार्ग का शेष कार्य, थुरल विधानसभा क्षेत्र में कोना-पिहरी-नालियां मार्ग का शेष कार्य, सुलह विधानसभा क्षेत्र में तमलोह से भरांटा सड़क मार्ग तथा मुंधि से लाहड़ू वाया सिपनपत्त, मण्डी जिले के चच्योट विधानसभा क्षेत्र में केलोधार-पलवारा मार्ग तथा पेंडापानी मार्ग वाया करसूत का निर्माण कार्य, मण्डी सदर विधानसभा क्षेत्र में चनौन-गलू-सध्याणा-कोट मार्ग को पक्का करने का कार्य, करसोग विधानसभा क्षेत्र में बैंश-शकेलर मार्ग का कार्य, शिमला जिले के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में पोद्धार-मंदोरी मार्ग तथा जगोथी नाली-अंदरोटी मार्ग को स्तरोन्नत करने का कार्य-जिला सिरमौर के रेणुका विधानसभा क्षेत्र में मीनस से सोलन मार्ग का शेष कार्य, नाहन विधानसभा क्षेत्र में झमारिया-रमाधौन-ढ़गेरा-जैंथल घाट मार्ग का शेष कार्य, सोलन जिले के दून विधानसभा क्षेत्र में भाट की हट्टी-रामपुर-कुठाड़ मार्ग को पक्का करने का कार्य, सोलन विधानसभा क्षेत्र में टिकरी-तलांजी-लकोठी मार्ग का शेष कार्य तथा सलोगड़ा-अश्विनी खड्ड मार्ग को स्तरोन्नत करने का कार्य और कसौली विधानसभा क्षेत्र में शहीद सुदेश मार्ग-सुबाथु से कोठी चपलागांव तक सड़क मार्ग के कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि 10 स्वीकृत पुलों में से एक चंबा विधानसभा क्षेत्र में चंबा-साहू मार्ग पर संगेड़ा नाला और काहला नाला पर निर्मित किया जाएगा। एक-एक पुल हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में कासरी महादेव-डोहक-छतरुड़ू मार्ग पर संगरी खड्ड पर, बमसन विधानसभा क्षेत्र में गसौता-कैहड्रू मार्ग पर गुडवीं खड्ड पर, गंगथ विधानसभा क्षेत्र में रैत हैड-कंदरोड़ी-पक्का टियाला मार्ग पर मंगवाल खड्ड पर, कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में खोली-सिम्बल-खौला मार्ग पर सुखद खड्ड पर, शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भलेड़-काकरा डली-चमियारा मार्ग पर लियोड नाले पर, धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में चेतड़ू-मनेड़ पस्सू-सुक्कर मार्ग पर मंझी खड्ड पर, चच्योट विधानसभा क्षेत्र में थुनाग-जैंशाला-पटकरी मार्ग पर चाड़ी में बाखली खड्ड पर और नाचन विधानसभा क्षेत्र में सैंज-बारा मार्ग पर जियूणी खड्ड पर और खंडाल-नंदी मार्ग पर एक पुल निर्मित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गत तीन वर्षों में नाबार्ड ने 707.49 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं राज्य के लिए स्वीकृत की हैं, जिससे प्रदेश में बेहतर सड़क सम्पर्क स्थापित करने में सहायता मिली है। वर्ष 2008-09 में 151.72 करोड़ रुपये की 68 परियोजनाएं राज्य के लिए स्वीकृत की गयीं। वर्ष 2009-10 में 378.06 करोड़ रुपये की 144 परियोजनाएं तथा वर्ष 2010-11 में अभी तक 177.71 करोड़ रुपये की 81 परियोजनाएं स्वीकृत की गयी हैं।

ठाकुर गुलाब सिंह ने कहा कि सड़कें पहाड़ी राज्यों में विकास का पर्याय हैं और राज्य सरकार प्रदेश में सड़क निर्माण को विशेष प्राथमिकता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के सतत् प्रयासों से प्रदेश के लिए 705 कि.मी. लंबाई के 7 नए राष्ट्रीय उच्च मार्ग स्वीकृत किए गए हैं। राज्य में अब राष्ट्रीय उच्च मार्गों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी हैं। प्रदेश की 3243 पंचायतों में से 2968 पंचायतों को सड़क सुविधा प्रदान कर दी गयी है और 240 पंचायतों को सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश में यातायात को सुचारु बनाए रखने और वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित बनाने के लिए प्रदेश में बाईपास भी निर्मित किए जा रहे हंै। हमीरपुर में 24 करोड़ रुपये की लागत से, पालमपुर में 5.35 करोड़ रुपये की लागत से तथा जिला शिमला के कुफरी में 6.8 करोड़ रुपए की लागत से बाईपास निर्मित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुंदरनगर, जोगिन्द्रनगर, मनाली तथा ठियोग में भी बाईपास निर्मित करने का विचार कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने