ग्राम रोजगार सेवकांे की मुख्यमंत्री से भंेट

ग्राम रोजगार सेवकांे की मुख्यमंत्री से भंेट
ग्राम रोजगार सेवक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने गत सायं प्रधान श्री ललित कालिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से भेंट की तथा उन्हें अपनी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। इस दौरान संघ के अन्य पदाधिकारी भी उनके साथ थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम (मनरेगा) के तहत कमीशन के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाया गया है, जिससे लगभग 1100 ग्रामीण युवा लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवा जहां एक ओर उनके घर-द्वार पर रोजगार मिलने से लाभान्वित हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आवश्यकता आधारित क्षेत्र विशेष का विकास भी सुनिश्चित हो रहा है। उन्होंने ग्राम रोजगार सेवक संघ को कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में विकासात्मक कार्य को निष्ठापूर्वक करने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा प्रदेश सरकार द्वारा इसका कार्यान्वयन केन्द्र के दिशा-निर्देशों के तहत किया जा रहा है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार उनकी जायज़ मांगों को पूरा करने के लिए हर संभव सहयोग देेगी।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने