धूमल ने सुप्रसिद्घ शक्तिपीठ ज्वालामुखी में दर्शन कर पूजा अर्चना की
ज्वालामुखी 06 फरवरी (बिजेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने आज यहां सुप्रसिद्घ शक्तिपीठ ज्वालामुखी में दर्शन कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री सुबह रेस्ट हाऊस से सीधे मंदिर पहुंचे जहां उनका कांगडा के जिलाधीश आर एस गुप्ता ने स्वागत किया। मंदिर में वैदिक मंत्रोचारण के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों के बीच उन्होंने प्रवेश किया। वह पहले गरभ गरह में गये। व उन्होंने मुख्य ज्योति की पूजा की । इस दौरान उन्होंने हवन पूजन भी किया। बाद में उन्होंने परिक्रमा की व मंदिर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मंदिर में स्वच्छता सुदंरता व पवित्रता बनाये रखने पर जोर देते हुये दलील दी कि आने श्रद्घालुओं की सुविधाओं के लिये किकास योजनाओं को विस्तार दिया जाना चाहिये। ताकि आने वाले लोग बेहतर अनुभव लेकर जायें। वहीं अधिकारियों को मंदिर में चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करने की सलाह भी दी। इस दौरान उनसे ज्वालामुखी मंदिर के परंपरागत बारीदार भी मिले। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने स्पष्टï किया कि प्रदेश सरकार का मंदिरों के अंधाधुंध सरकारीकरण का कोई इरादा नहीं है। लेकिन सरकार सरकारी नियंत्रण वाले मंदिरों की व्यवस्था में निरंतर सुधार लाने की हिमायती है। लिहाजा इस मामले में उनका दरष्टिïकोण स्पष्टï है। उन्होंने मंदिर न्यास के कर्मचारियों बारीदारों व टरस्ट के सदस्यों को ताकीद की कि वह मंदिर में सेवा भाव से काम करें। इस मौके मुख्यमंत्री को कांगडा के जिलाधीश ने मंदिर का स्मरिति चिन्ह व सिरोपा भेंट किया। उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष खीमी राम प्रदेश के सिंचाईं मंत्री रविन्द्र सिंह रवि स्थानीय विधायक रमेश धवाला भी थे।
bahut acchi newws hai chief saheb. site ke naye roop ko dekh kar acjha laga apko dher saaari shubhkaanayen
जवाब देंहटाएं