ब्रिटनी स्पियर्स अपने वीडियो को हिट कराने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं


ब्रिटनी स्पियर्स अपने वीडियो को हिट कराने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं इसका अंदाजा तो सभी को है। लेकिन उनकी हद हर बार लोगों को चौंकाने के लिए काफी होती है।एम टी वी ने एक सनसनीखेज खुलासा में कहा है कि उनका वीडियो होल्ड इट अगेंस्ट मी, 17 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है। इस मौके पर उनके उन तमाम वीडियो के क्लिप्स दिखाए जाएंगे जिनमें ब्रिटनी ने बेहद कम कपड़ों में या न्यूड पोज दिए थे।कुछ ऐसा ही कारनामा ब्रिटनी ने तब किया था जब 2001 में उनका वीडियो जारी हो रहा था। इस मौके पर उन्होने कई शॉट्स दिए थे जिनमें उनमें या तो बेहद कम कपड़े पहन रखे थे या न्यूड थीं।गौरतलब है कि ब्रिटनी ने अब तक तमाम वीडियो में ऐसे पोज दिए हैं जिन्हे देखकर किसी की भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगीं। ऐसे सभी वीडियो के उन तमाम क्लिप्स जिनमें उन्होने ऐसे उत्तेजक शॉट्स दिए हैं का कलेक्शन इस वीडियो के रिलीज के मौके पर जारी किया जाना उनके चाहने वालों के लिए टॉनिक का काम करेगी

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने