आजतक के पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के ब्यूरो चीफ भूपेंद्र नारायण सिंह को क्या धूमल एंड कंपनी जानबूझ कर फंसा रही है? पता चला कि भूपेंद्र नारायण सिंह के हाथ धूमल से जुड़े कुछ ऐसे कागजात हाथ लगे हैं जिसे अगर खबर के रूप में प्रसारित कर दिया गया तो संभवतः हिमाचल की धूमल सरकार खतरे में पड़ सकती है.
कुछ लोगों का कहना है कि धूमल के खुफिया विभाग को ये जानकारी हो चुकी है कि कुछ गंभीर किस्म के कागजात भुप्पी के हाथ लग चुके हैं. भुप्पी स्टोरी प्रसारित करने से पहले अपनी स्टोरी के सभी बिंदुओं पर काम कर रहे हैं ताकि खबर में कोई कमी न रह जाए. इस बीच, सूचना जब धूमल तक पहुंची कि उनके द्वारा किए गए एक बड़े गड़बड़झाले के कागजात आजतक के ब्यूरो चीफ के हाथ लग गए हैं तो उन्होंने तुरंत इस बात के प्रयास शुरू कर दिए कि किसी भी कीमत पर यह स्टोरी न प्रसारित हो पाए. इसके लिए सबसे पहला काम यह किया गया कि आजतक के ब्यूरो चीफ पर गंभीर किस्म के आरोप लगाए हुए एक पत्र आजतक प्रबंधन के पास भेजा गया.
भूपेंद्र नारायण सिंह के करीबियों का कहना है कि अभी तक आजतक के दिल्ली आफिस से किसी किस्म की कोई पूछताछ भुप्पी से नहीं की गई है. पर यह स्पष्ट है कि धूमल और उनके कुछ करीबी पत्रकार पूरे मामले को ऐसा रंग देने में लगे हैं ताकि जिस बड़ी खबर पर भूपेंद्र काम कर रहे हैं, वो न प्रसारित हो सके और खुद भूपेंद्र संकट में फंस जाएं. ज्ञात हो कि भूपेंद्र पिछले 13 साल से मीडिया में हैं और कई वर्षों से आजतक में हैं. अभी तक उनके खिलाफ ब्लैकमेलिंग या किसी किस्म अन्य किस्म की कोई शिकायत किसी ने नहीं की. भूपेंद्र के करीबियों का दावा है कि बहुत जल्द उस खबर के बारे में खुलासा किया जाएगा जिसके न प्रसारित होने देने के लिए धूमल व उनके लोग हर तरह की साजिश कर रहे हैं. तब सबको पता चल जाएगा कि मामला क्या था