बायोमीट्रिक स्मार्ट कार्ड योजना होगी शुरू : ध्वाला



ज्वालामुखी 08 फरवरी (बिजेन्दर शर्मा) । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपलब्ध करवाए जाने वाली आवश्यक वस्तुओं की अनियमितताओं पर नियंत्रण रखने के दृष्टिगत शीघ्र ही बायोमीट्रिक स्मार्ट कार्ड योजना आरंभ की जा रही है। ताकि पात्र परिवारों को उपदान पर दिए जा रहा राशन मिल सके।
यह जानकारी खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री रमेश ध्वाला ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टीहरी में वार्षिक समारोह पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाने वाले राशन पर एपीएल परिवार को 526 रूपये, बीपीएल परिवार को 691 रूपये और अंतोदय परिवार को 804 रूपये प्रतिमास प्रति परिवार उपदान दिया जा रहा है जिससे हर वर्ग के लोगों को मंहगाई से काफी राहत मिल रही है।
श्री ध्वाला ने कहा कि फर्जी राशन कार्ड एवं रसोई गैस कनेक्शन की जांच गहनता से की जा रही है ताकि किसी प्रकार की अनियमितताओं के पैदा होने की संभावना न हो। इसके अतिरिक्त प्रदेश में समय समय पर व्यापारिक स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है और दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश में शिक्षा का कुंज के रूप में बड़ी तेजी के साथ उभर रहा है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला के देहरा के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय स्वीकृत होना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसके कारण प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को गुणात्मक उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्राप्त होंगे।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में सरकारी शिक्षण संस्थानों के सुदृढ़ीकरण पर गत तीन वर्षों में एक सौ करोड़ से अधिक राशि व्यय की गई है जबकि इस योजना के तहत चालू वित वर्ष में 37 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि वार्षिक समारोह के माध्यम से बच्चों में आगे बढऩे की एक प्रेरणा मिलती है जो कि उन्हें अपने लक्ष्यों को हासिल करने में सार्थक सिद्घ होती है। उन्होंने अध्यापकों का आह्वान किया कि स्कूलों में प्रातकालीन सभा के दौरान बच्चों को दैनिक गतिविधियों से अवगत करवाना चाहिए ताकि बच्चों का ज्ञानवर्धन हो सके और नवीनतम जानकारी से भी अपडेट बन सकें।
श्री ध्वाला ने खुंडियां के लिए आईटीआई तथा अटल स्वास्थ्य योजना के तहत एक एंबुलेंस स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने स्कूल में चार नए अतिरिक्त कमरे एवं हैंडपंप स्वीकृत करने की घोषणा की इसके अलावा उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधी से सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 5100, धलोहा और अलूहा मिडल स्कूल के लिए 1100-1100 रूपये सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्वीकृत किए।
इससे पहले प्राचार्य श्री विजय चौधरी ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर पंचायत प्रधान सरिता धीमान, संसार चंद सूद, कैप्टन कर्म सिंह, भाजपा के मीडिया प्रभारी कमल हमीरपुरी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने