बीस सूत्री कार्यक्रम में दिसंबर तक 75 प्रतिशत उपलब्धि : रवि
-धर्मशाला सब्जी मंडी का निर्माण कार्य जल्द होगा पूरा
-जिला को मिलेंगी सात नई एंबुलेंस
धर्मशाला 08 फरवरी। बीस सू़त्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत कांगड़ा जिला में दिसंबर 2010 तक 75 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य हासिल कर लिए गए हैं इसके अतिरिक्त धर्मशाला सब्जी मंडी का निर्माण कार्य 31 मार्च से पूर्व पूर्ण हो जाएगा जिसके बनने से इस क्षेत्र के किसानों को अपने उत्पाद विक्रय करने की सुविधा उपलब्ध होगी।
यह जानकारी सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री श्री रविंद्र रवि ने मंगलवार को यहां के जिला परिषद के सभागार में जिला स्तरीय योजना, विकास एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की तीसरी तिमाही की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम का उद्देश्य निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के साथ साथ विकासात्मक गतिविधियों का कार्यान्वयन किया जाना है ताकि इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने जानकारी दी कि गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मनरेगा कार्य प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जा रहा है। जिसके तहत चालू वित वर्ष में 49 करोड़ की राशि व्यय करके 45 लाख कार्य दिवस अर्जित किए गए। इसके अतिरिक्त स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के तहत 1515 पात्र परिवारों को अपना स्वरोजगार आरंभ करने के लिए आर्थिक सहायता दी गई जिसमें से 1300 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने जानकारी दी कि ग्रामीण आवास योजना के तहत जिला में 1362 मकान इंदिरा आवास तथा 982 मकान अटल आवास योजना के तहत निर्मित किए जा रहे हैं जिनमें से अस्सी प्रतिशत से अधिक मकानों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जबकि शेष मकानों का निर्माण कार्य वित वर्ष के अंत तक हो जाएगा।
श्री रवि ने स्वास्थ्य सेवाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि जिला में अटल स्वास्थ्य योजना के तहत दस एंबुलेंसों को विभिन्न अस्पतालों में तैनात किया गया। जिनके माध्यम से गत एक मास के दौरान 659 रोगियों को सुविधा प्राप्त हुई है जबकि इस दौरान 4 प्रसूति मामले एंबुलेंस में ही करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन एंबुलेंसों को आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों से लैस किया गया है तथा सात नई एंबुलेंसें 31 मार्च से पहले और तैनात की जाएंगी जिसमें से एक एंबुलेंस चंगर क्षेत्र के खुंडियां में तैनात होगी।
मंत्री ने कार्यक्रम के कार्यान्वयन पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति 28 फरवरी तक सुनिश्चित करें ताकि प्रदेश को देश में बीस सूत्री कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव मिल सके।
उपायुक्त कांगड़ा श्री आरएस गुप्ता ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत अर्जित उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा देते हुए जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के तहत चालू वित वर्ष में 11396 अनुसूचित जाति परिवारों को सहायता प्रदान करने के मुकाबले, दिसंबर 2010 तक 9096 परिवारों को लाभान्वित कर अस्सी प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में इस कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित किया जा रहा है और जिला में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति इस माह के अंत तक कर दी जाएगी।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि पिछड़ा क्षेत्र उपयोजना के तहत जिला की 17 पिछड़ी पंचायतों के विकास पर चालू वित वर्ष में तीन करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों के कार्यान्वयन में तेजी लाएं तथा स्वीकृत धनराशि का उपयोग सही ढंग से करें। ताकि इस कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। इससे पहले जिला योजना अधिकारी श्री गौतम शर्मा ने मुख्यातिथि एवं सभी अधिकारियों का स्वागत किया।
बैठक में विधायक सर्वश्री योगराज एवं निखिल राजौर, अध्यक्ष जिला परिषद श्रीमति श्रेष्ठा कौंडल, उपाध्यक्ष श्री जगदेव सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।