प्रदेश की उन्नति में केंद्रीय योजनाओं की भूमिका अह्म: विप्लव
देहरा 09 फरवरी (बिजेन्दर शर्मा) । तीन दिवसीय भारत निर्माण जन सूचना अभियान आज कांगड़ा जिले के देहरा में शुरू हुआ। केंद्र के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय शिमला द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सदस्य श्रीमति विप्लस ठाकुर ने दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने संबोधन में श्रीमति ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की उन्नति में केंद्रीय योजनाओं की भूमिका अह्म है। ग्रामीण लोगों को जागरूक करने के लिए जनसूचना कार्यालय तथा केंद्रीय मंत्रालय के अनेक मीडिया इकाईयों द्वारा यह अभियान चलाया गया है। इसके तहत आम लोगों विशेषकर गरीब वर्गों के लिए चलाई जा रही भारत निर्माण कार्यक्रमों के लाभ उनके घरद्वार पर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने पीआईबी द्वारा चलाए गए इस अभियान के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा ये योजनाएं देश के सभी राज्यों में बिना भेदभाव के चलाई जा रही हैं। ताकि इनका लाभ देश के हर तबके को मिल सके। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने में मनरेगा लाभ दायक सिद्ध होने की चर्चा करते हुए विप्लव ठाकुर ने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में पलायन को रोकने में मदद मिली है। प्रदेश में लोगों को अटल बिहारी स्वास्थ्य योजना के तहत मिल रही 108 एंबूलेंस की नि:शुल्क सुविधा का उल्लेख करते हुए सांसद ठाकुर ने कहा कि यह योजना भी केंद्र सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाई जा रही है। इस अवसर पर परागपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगराज ने भी केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। इससे पूर्व सांसद ठाकुर ने केंद्र तथा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। इन स्टॉलों में लोगों को केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई जा रही है।
**************