ज्वालामुखी 09 फरवरी (बिजेन्दर शर्मा) । देहरा में आज भारत सरकार के जनसूचना अभियान के तहत सूचना मेले का उद्घाटन राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने किया। इससे उन्होंने मेले के लगाई गयी विभिन्न विभागों की प्रर्दशनी का अवलोकन किया। इससे पहले पंडाल पर पहुंचने का मंत्रालय के अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ विप्लव ठाकुर का स्वागत किया। भारत निर्माण जन सूचना अभियान के तहत इस मेले का आयोजन पत्र सूचना कार्यालय शिमला सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रिय प्रचार निदेशालय विग्यापन एवं प्रचार निदेशालय गीत एवं नाटक प्रभाग आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केन्द्र के साथ हिमाचल सरकार के सभी विभाग कर रहे हैं। इस मौके पर अपने संबोधन मे विप्लव ठाकुर ने देहरा में इस मेले के आयोजन के लिये अधिकारियों का आभार प्रकट किया व उम्मीद जताई कि इससे इलाके के लोगों को भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की बेहतर जानकारी मिल सकेगी। इस मौके पर सतलुज जल विद्युत निगम की ओर से लगाई गयी प्रर्दशनी सबका ध्यान अपनी ओर आकरिष्टï कर रही थी। इसकी प्रभारी देवकन्या ने बताया कि एस जे वी एन एल जल्द ही कांगडा जिला के धौलासिद्घ पन विद्युत परियोजना में अपना काम शुरू कर देगी। वहीं सेना में युवाओं को रोजगार का बेहतर अवसर प्रदान करने का दम भरती पालमपुर भर्ती कार्यालय की प्रर्दशनी का जिमा कर्लन एस एस गुसाईं के साथ बी बी छेत्री कुलदीप चंद्रा व जी एस नेगी की टीम के पास था। इस मौके पर परागपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगराज, जसवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक निखिल राजौर ‘मनू’, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय शिमला से कार्यक्रम समन्वयक रतन लाल नेगी, सहायक निदेशक पीआईबी चंडीगढ़ कपिल प्रधान, अकाशवाणी के समाचार सहायक निदेशक नीरज राना, दूरदर्शन के समाचार संपादक शिशु शर्मा शांतल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में देहरा हाई स्कूल की छात्राओं ने ग्रुप लीडर प्रियंका के नेतृत्व में स्वागत गीत पेश किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल कन्या की छात्राओं ने पूजा ढडवाल के नेतृत्व में ‘राधा कैसे ने जले...’ गीत पर नृत्य पेश किया। जिसे उपस्थित लोगों द्वारा काफी सराहा गया।
ज्वालामुखी 09 फरवरी (बिजेन्दर शर्मा) । देहरा में आज भारत सरकार के जनसूचना अभियान के तहत सूचना मेले का उद्घाटन राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने किया। इससे उन्होंने मेले के लगाई गयी विभिन्न विभागों की प्रर्दशनी का अवलोकन किया। इससे पहले पंडाल पर पहुंचने का मंत्रालय के अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ विप्लव ठाकुर का स्वागत किया। भारत निर्माण जन सूचना अभियान के तहत इस मेले का आयोजन पत्र सूचना कार्यालय शिमला सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रिय प्रचार निदेशालय विग्यापन एवं प्रचार निदेशालय गीत एवं नाटक प्रभाग आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केन्द्र के साथ हिमाचल सरकार के सभी विभाग कर रहे हैं। इस मौके पर अपने संबोधन मे विप्लव ठाकुर ने देहरा में इस मेले के आयोजन के लिये अधिकारियों का आभार प्रकट किया व उम्मीद जताई कि इससे इलाके के लोगों को भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की बेहतर जानकारी मिल सकेगी। इस मौके पर सतलुज जल विद्युत निगम की ओर से लगाई गयी प्रर्दशनी सबका ध्यान अपनी ओर आकरिष्टï कर रही थी। इसकी प्रभारी देवकन्या ने बताया कि एस जे वी एन एल जल्द ही कांगडा जिला के धौलासिद्घ पन विद्युत परियोजना में अपना काम शुरू कर देगी। वहीं सेना में युवाओं को रोजगार का बेहतर अवसर प्रदान करने का दम भरती पालमपुर भर्ती कार्यालय की प्रर्दशनी का जिमा कर्लन एस एस गुसाईं के साथ बी बी छेत्री कुलदीप चंद्रा व जी एस नेगी की टीम के पास था। इस मौके पर परागपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगराज, जसवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक निखिल राजौर ‘मनू’, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय शिमला से कार्यक्रम समन्वयक रतन लाल नेगी, सहायक निदेशक पीआईबी चंडीगढ़ कपिल प्रधान, अकाशवाणी के समाचार सहायक निदेशक नीरज राना, दूरदर्शन के समाचार संपादक शिशु शर्मा शांतल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में देहरा हाई स्कूल की छात्राओं ने ग्रुप लीडर प्रियंका के नेतृत्व में स्वागत गीत पेश किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल कन्या की छात्राओं ने पूजा ढडवाल के नेतृत्व में ‘राधा कैसे ने जले...’ गीत पर नृत्य पेश किया। जिसे उपस्थित लोगों द्वारा काफी सराहा गया।