धवाला ने कहा प्रदेश सरकार ज्वालामुखी डिग्री कालेज के विकास में हर संभव मदद करेगी

धवाला ने कहा प्रदेश सरकार ज्वालामुखी डिग्री कालेज के विकास में हर संभव मदद करेगी
ज्वालामुखी 22 फरवरी (बिजेन्दर शर्मा) । ज्वालामुखी के विधायक खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश धवाला ने कहा है कि प्रदेश सरकार ज्वालामुखी डिग्री कालेज के विकास में हर संभव मदद करेगी। वहीं इसके सरकारीकरण के मामले पर भी पूरी गंभीरता से विचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले भी भाजपा की ही सरकार के दौर में ज्वालामुखी में कालेज खोलने की पहल हुई थी । व कालेज खोला गया जो मन्दिर न्यास के आर्थिक सहयोग से चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुर्व कांग्रेस सरकार ने इस मामले में राजनैतिक रोटियां ही सेंकने का काम किया। प्रदेश भर में जहां जरूरत नहीं थी वहां कालेज खेल दिये गये लेकिन ज्वालामुखी क ो पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। हांलाकि ज्वालामुखी का अपना दावा पूरी तरह वाजिब है। यहां दूर दराज के गांवों से छात्र पडऩे आते हैं। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश में शिक्षा का कुंज के रूप में बड़ी तेजी के साथ उभर रहा है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला के देहरा के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय स्वीकृत होना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसके कारण प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के विद्यार्थियों को गुणात्मक उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाने वाले राशन पर एपीएल परिवार को 526 रूपये, बीपीएल परिवार को 691 रूपये और अंतोदय परिवार को 804 रूपये प्रतिमास प्रति परिवार उपदान दिया जा रहा है जिससे हर वर्ग के लोगों को मंहगाई से काफी राहत मिल रही है।
ध्वाला ने कहा कि फर्जी राशन कार्ड एवं रसोई गैस कनेक्शन की जांच गहनता से की जा रही है ताकि किसी प्रकार की अनियमितताओं के पैदा होने की संभावना न हो। इसके अतिरिक्त प्रदेश में समय समय पर व्यापारिक स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है और दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने