देहरा....कांगडा जिला के देहरा मे पतर सूचना कार्यालय शिमला की ओर भारत निर्माण जन सूचना अभियान के तहत लगाये गये सूचना मेले की कवरेज के लिये धर्मशाला से आये पतरकारों को बाकायदा पैसा दिया गया; लेकिन देहरा के पतरकारों को कुछ नहीं जिससे पतरकारों में रोष है; पी आई बी के दस्तावेजों की मानें तो कांगडा के डी पी आर ओ ने इस मामले में बनाये गये बिलों की बाकायदा तस्दीक भी की; जिससे भुगतान हो सका; काबिलेगौर है कि लोक संपर्क महकमें ने भी अपनी गाडी धर्मषाला से देहरा तक लाई थी; पतरकारों को लाने के लिये; वहां भी कागजों में भुगतान दशार्या गया लेकिन वास्तव में धर्मशाला से कितने लोग इसका पता नहीं पा रहा है; लेकिन जो आये वह खुशनसीब निकले उन्हें पी आई बी से भी भुगतान मिल गया; अब सवाल उठ रहा है कि लोक संपर्क महकमें में कहीं फर्जी बिलों का फर्जीवाडा तो नहीं हो रहा; पतरकारों को पैसा देकर खबर छपवाना कहां तक जायज है; यह चरचा का विषय है; लेकिन स्थानीय पतरकार कह रहे हें कि यह निति गलत है; विस्तरत खबर पढें;