ग्राम सभाओं में गूंजा ‘सारे हिमाचला गला वो लगूरी‘
धर्मशाला, 03 अप्रैल(बिजेन्दर शर्मा) । ‘सारे हिमाचलाओ गलां वो लगुरी, तिन साला सफर सुहाणा ओ। जुग-जुग जियो ओ प्रोफेसरा ओ धूमला, लोकां दा बणया मसीहा ओ’ नामक गीत रविवार को ग्राम सभाओं की बैठकों में खूब गूंजा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नाट्य दल ने खुराणी, अमरोह और कक्कड़ में गीत संगीत के माध्यम से ग्राम सभाओं में उपस्थित लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
नाट्य दल की प्रभारी नसीम बाला ने सरकार की नीतियों का ब्याख्यान मंच संचालन करते हुए कुछ इस प्रकार किया कि ‘प्रोफैसर धूमल ने विकास का मुख गांव की ओर मोड़ा है, पॉलीहाउस, दूधगंगा योजना चलाकर ऊपर-नीचे हिमाचल का भ्रम तोड़ा है’। उन्होंने लोगों को अटल स्वास्थ्य सेवा के तहत प्रदान की जाने वाली फ्री एम्बुलैंस सेवा बारे भी जानकारी दी।
दल के कलाकार देसराज, अजय, सतीश, नकेश ने लोगों को पॉलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ’ की जानकारी एक व्यंग्यात्मक स्किट के माध्यम से दी, जिससे लोगों ने मनोरंजन के साथ-साथ पॉलीथीन कचरे के दुष्प्रभाव एवं प्रबन्धन बारे लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान लोगों को सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए प्रचार सामग्री भी वितरित की।
धर्मशाला, 03 अप्रैल(बिजेन्दर शर्मा) । ‘सारे हिमाचलाओ गलां वो लगुरी, तिन साला सफर सुहाणा ओ। जुग-जुग जियो ओ प्रोफेसरा ओ धूमला, लोकां दा बणया मसीहा ओ’ नामक गीत रविवार को ग्राम सभाओं की बैठकों में खूब गूंजा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नाट्य दल ने खुराणी, अमरोह और कक्कड़ में गीत संगीत के माध्यम से ग्राम सभाओं में उपस्थित लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
नाट्य दल की प्रभारी नसीम बाला ने सरकार की नीतियों का ब्याख्यान मंच संचालन करते हुए कुछ इस प्रकार किया कि ‘प्रोफैसर धूमल ने विकास का मुख गांव की ओर मोड़ा है, पॉलीहाउस, दूधगंगा योजना चलाकर ऊपर-नीचे हिमाचल का भ्रम तोड़ा है’। उन्होंने लोगों को अटल स्वास्थ्य सेवा के तहत प्रदान की जाने वाली फ्री एम्बुलैंस सेवा बारे भी जानकारी दी।
दल के कलाकार देसराज, अजय, सतीश, नकेश ने लोगों को पॉलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ’ की जानकारी एक व्यंग्यात्मक स्किट के माध्यम से दी, जिससे लोगों ने मनोरंजन के साथ-साथ पॉलीथीन कचरे के दुष्प्रभाव एवं प्रबन्धन बारे लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान लोगों को सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए प्रचार सामग्री भी वितरित की।