उद्योग मंत्री का प्रवास कार्यक्रम

आईपीएच मंत्री का प्रवास कार्यक्रम
 
   धर्मशाला 22 अप्रैलः सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्री रविन्द्र सिंह रवि 22 अप्रैल को सनहूं गांव में वर्षा जल संग्रहण टैंक दरिढ व सनहूं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनहूं के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। जबकि सनहूं गांव में ही उठाऊ सिंचाई योजना तथा पशु चिकित्सालय भवन की आधारशिला रखेंगे।
    यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
--0--

उद्योग मंत्री का प्रवास कार्यक्रम
 
   धर्मशाला 22 अप्रैलः बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक संघ (बीबीएनआईए) के सौजन्य से धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में 22-23 अप्रैल को दो दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन उद्योग, श्रम एवं रोज़गार मंत्री श्री किशन कपूर 22 अप्रैल को प्रातः 10 बजे करेंगे।
यह जानकारी उपायुक्त कांगड़ा श्री आरएस गुप्ता ने देते हुए बताया कि इस रोज़गार मेले में दो हजार से अधिक कुशल एवं अकुशल कामगारों को रोज़गार देने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिये मौके पर ही साक्षात्कार एवं नियुक्ति सम्बन्धित उद्योगपतियों द्वारा दिये जाएंगे। उपायुक्त ने जिला के बेरोज़गार युवाओं का आह्वान करते हुए इस रोज़गार मेले का लाभ उठाने की अपील की है।       
--0--


--

BIJENDER SHARMA

हि‍माचल प्रदेश का समाचार पोर्टल

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Visit

और नया पुराने