लंदन में शाही शादी की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं और प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन की शादी किस तरह होगी इसके बारे में जानकारियाँ धीरे-धीरे सामने आ रही हैं.
बताया गया है कि केट मिडिलटन और उनके परिवार को बकिंघम पैलेस के पास बेलग्रेविया में स्थित शानदार फ़ाइव स्टार गोरिंग होटल में ठहराया जाएगा.
इस होटल के 'रॉयल सुइट्स' को विशेष तौर पर सजाया गया है और केट और उनके परिवार के सदस्यों के लिए नए और बेहतर बिस्तरों का इंतज़ाम किया गया है.
प्रिंस विलियम के छोटे भाई प्रिंस हैरी ने केट मिडिलटन के साथ ऐतिहासिक वेस्टमिंस्टर ऐबी में शादी के रिहर्सल में हिस्सा लिया, उन्होंने 29 अप्रैल को होने वाली शादी के एक-एक क़दम का अभ्यास किया.
इस अभ्यास में केट की बहन पिपा मिडलनटन और परिवार के कई अन्य सदस्य शामिल हुए प्रिंस विलियम इस रिहर्सल में हिस्सा नहीं ले सके क्योंकि वे ड्यूटी पर थे, प्रिंस विलियम रॉयल एयर फोर्स में सर्च एंड रेस्क्यू पायलट के तौर पर काम कर रहे हैं.
तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह के सवा दस बजे प्रिंस हैरी और प्रिंस विलियम शाही लिमोज़िन कार में वेस्टमिंस्टर ऐबी पहुँचेंगे जहाँ अब से तीस वर्ष पूर्व उनके माता-पिता प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना की शादी हुई थी.
शादी की रस्में उनके वहाँ पहुँचने के 40 मिनट बाद शुरू होंगी.
दस बजकर 51 मिनट पर दुल्हन केट, उनके पिता और परिवार के अन्य सदस्य होटल से वेस्टमिंस्टर ऐबी के लिए निकलेंगे.ठीक ग्यारह बजे विवाह पूर्व प्रार्थना सभा शुरू होगी, जो लगभग एक घंटे तक चलेगी
साढ़े बारह बजे दुल्हन केट अपने पति प्रिंस विलियम के साथ शाही बग्गी में सवार होकर बकिंघम पैलेस पहुँचेंगी.
दोपहर के एक बजकर पचीस मिनट पर पाँच मिनट के लिए महारानी, प्रिंस विलियम और उनकी नवविवाहिता पत्नी बकिंघम पैलेस की बालकनी पर खड़े होकर आम जनता के रू-ब-रू होंगे.
वेस्टमिंस्टर ऐबी में दोनों एक-दूसरे को पति पत्नी के रूप में स्वीकार करेंगे जिसके बाद वायु सेना के विमान उनका अभिनंदन करने के लिए चर्च के ऊपर से उड़ान भरेंगे.
इस उड़ान में द्वितीय विश्व युद्ध में भूमिका निभाने वाले लैंकास्टर और स्पिटफ़ायर विमानों के अलावा अति आधुनिक टायफ़ून और टॉरनेडो विमान भी होंगे.
नवदंपत्ति की शाही सवारी लगभग दो किलोमीटर का रास्ता तय करके वेस्टमिंस्टर ऐबी से बकिंघम पैलेस पहुँचेगी, सड़क के दोनों ओर आम लोगों की क़तारें होंगी जो शाही जोड़ी को देख सकेंगे.
वेस्टमिंस्टर ऐबी में होने वाले विवाह समारोह का सीधा प्रसारण बीबीसी टीवी पर किया जाएगा और लाखों लोग बड़े-बड़े स्क्रीनों पर सार्वजनिक स्थानों पर शादी का नज़ारा देख सकेंगे.
शादी के दौरान चर्च में बहुत ही गिने-चुने लोग उपस्थित रह सकेंगे लेकिन बाद में होने वाली दावत में ब्रिटेन और दुनिया भर की नामी-गिरामी हस्तियाँ शामिल होंगी.
ब्रिटेन आर्थिक तंगी से गुज़र रहा है देश में हज़ारों लोगों को अपनी नौकरियाँ गँवानी पड़ी हैं इसलिए विवाह के इंतज़ाम करते समय ध्यान रखा गया है कि धन अपव्यय न हो लेकिन शादी की शान में भी कमी न आए
--
Contact Number is 09736276343Mobile