ज्वालामुखी 21 अप्रैल (बिजेन्दर शर्मा) । सुप्रसिद्घ शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज उस समय अफरा तफरी मच गयी जब उत्तर प्रदेश के आये एक श्रद्घालु ने गर्भग्रह के सामने अपनी ही कटार से अपना गला काट लिया। हालांकि ऐसा करने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन पहले कहा गया कि उसने अपनी मनौती पूरी होने पर ही ऐसा कदम उठाया लेकिन बाद में ज्वालामुखी पुलिस ने दावा किया कि यह सब पिडित ने परिवारिक कलह से तंग आकर ही किया है। घायल श्रद्घालु उत्तर प्रदेश के रायबरेली का रहने वाला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक आज मंदिर में हालांकि भीड कम ही थी। लोग दर्शनों को आ जा रहे थे। कि अचानक एक श्रद्घालु आया व उसने चरण पादुका के सामने खडे होकर अपने थैले से कटार निकाली, इससे पहले कि पास ही खडे सुरक्षा कर्मी कुछ समझ पाते तब तक उसने अपने गले पर खुद ही दो तीन वार कर लिये थे। यह सब देख मंदिर में भगदड मच गई। घायल राजकुमार चौहान को तुरन्त स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। उसे गले में आठ टांके लगे। बाद में उसे टांडा रैफर किया गया। पुलिस ने राजकुमार के खिलाफ धारा 309 के तहत मामला दरज कर लिया है।